Devara Part 1 Trailer: ‘बाहुबली’, ‘केजीएफ’, ‘पुष्पा: द राइज’, ‘आरआरआर’, ‘सालार’ के बाद अब साउथ की मच-अवेटेड फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ का धमाकेदार ट्रेलर आउट हो गया है। जूनियर एनटीआर स्टारर ‘देवरा पार्ट 1’ का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं, इस फिल्म में लीड रोल में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर नजर आने वाली हैं। सैफ अली खान एक बार फिर मूवी में विलेन के किरदार से धमाका करेंगे। ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है, जो साउथ इंडियन फिल्मों के फैंस हैं।
आ गया ‘देवरा पार्ट 1’ का ट्रेलर
पैन इंडिया फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ का ट्रेलर आ चुका है, ट्रेलर की शुरुआत में समुन्द्र और पहाड़ी दिखाई देती है। ट्रेलर शुरू होते ही आवाज सुनाई देती है कि आखिर कौन थे वो लोग… ना जात ना धर्म..डर जरा-सा भी नहीं। जिन आंखों ने अंधेरे के सिवा कुछ नहीं देखा था, आज वो डर से भरी हुई थीं। समुन्द्र को लाल कर देने वाली कहानी… हमारे देवरा की कहानी। ट्रेलर एक्शन और खून खराबे से भरा हुआ है और ट्रेलर अगर इतना शानदार है, तो फिल्म जरूर सॉलिड होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Vikash Sethi की मौत की खबर से सदमे में एक्ट्रेस, बोलीं – ‘हम टच में थे, मुझे पता था वो…’
धांसू एक्शन की दिखी झलक
ट्रेलर में ही जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के धांसू एक्शन की झलक देखने को मिली है। जाह्ववी कपूर को भले ही ट्रेलर में कम स्क्रीन स्पेस मिला है, लेकिन छोटे से ही वक्त में ही जाह्नवी ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। जूनियर एनटीआर को आरआरआर में तो हम एक्शन करते देख चुके हैं, लेकिन ‘देवरा पार्ट 1’ में एक्टर का एक अलग ही एक्शन देखने को मिलने वाला है। सैफ अली खान कई जगहों पर ओमकारा वाले सैफ जैसे लग रहे हैं, मगर एक्शन में तो उनका भी कोई तोड़ नहीं है।
कौन है ‘देवरा’?
सैफ और जूनियर एनटीआर का एक्शन सीन के साथ-साथ बीच-बीच में ‘देवरा’ नाम काफी बार सुनने को मिला। पूरे ट्रेलर में बार-बार बोला जा रहा है कि कौन देवरा से मुकाबले का जिक्र हो रहा है। जहां लोगों को अभी तक लग रहा था कि जूनियर एनटीआर का नाम मूवी में देवरा है, तो आपको बता दें कि मगर ट्रेलर (Devara Part 1 Trailer) में एक डायलॉग है कि देवरा को समुन्द्र में गए दो साल बीत चुके थे। इसके अलावा जूनियर एनटीआर भी एक औरत से कहते सुनाई देते है कि वो अपनी जिद्द पूरी करने के लिए गए थे और एक सीन में जाह्नवी भी अपने दोस्तों से बोलती है कि इसकी सिर्फ शक्ल मिलती है अपने बाप से हिम्मत नहीं। तो ऐसे में साफ है कि देवरा कोई और नहीं बल्कि जूनियर एनटीआर के पिता का नाम है।
कहानी हुई रिवील!
शायद ‘देवरा पार्ट 1’ (Devara Part 1 Trailer) नहीं बल्कि ‘देवरा पार्ट 2’ में देवरा से सबका आमना-सामना होगा। पहले पार्ट में एक बार फिर हमे सिर्फ और सिर्फ देवरा की कहानी सुनने को मिलने वाली है। जैसा की हम पहले भी साउथ फिल्मों में देख चुके हैं, बाहुबली हो या फिर केजीएफ या सालार ही क्यों ना हो। इन सभी फिल्मों के पहले पार्ट कुछ इस तरह ही बनाए गए है और सस्पेंस दूसरे पार्ट के लिए छोड़ दिया जाता है। ऐसे में एक बात को कंफर्म है कि ‘देवरा पार्ट 1’ में दर्शकों सस्पेंस तो जमकर मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के लिए एक और कंटेस्टेंट का नाम कंफर्म! अब खुलेंगे बॉलीवुड एक्ट्रेस के पति के ‘राज’