Deva vs Sky Force Box Office Collection: शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की ‘स्काई फोर्स’ को सिनेमाघरों में दस दिन हो चुके हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही हैं। इनके कलेक्शन पर फैंस और क्रिटिक्स की नजरें टिकी हुई हैं। आइए जानते हैं कि रविवार को कैसा रहा दोनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन…
‘देवा’ की बॉक्स ऑफिस कमाई
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े अभिनीत ‘देवा’ 31 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन लगभग 5 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन, फिल्म ने 6.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को फिल्म देवा ने 7.15 करोड़ रुपये कमाए। अब फिल्म की टोटल कमाई 19.05 करोड़ की हो गई है।
‘स्काई फोर्स’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की। Sacnilk की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय और वीर की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने रिलीज के 10वें दिन 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसकी कुल कमाई 99.75 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, उम्मीद थी कि फिल्म 10वें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन यह एक कदम पीछे रह गई। अब संभावना है कि 11वें दिन यह माइलस्टोन पार कर लेगी।
यह भी पढे़ं: Samantha Ruth Prabhu की लाइफ में हुई नए प्यार की एंट्री? मिस्ट्री मैन संग वायरल पोस्ट से मची खलबली
बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला
‘देवा’ की रिलीज के बाद, ‘स्काई फोर्स’ की कमाई में कुछ गिरावट देखी गई है। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर जारी है। आने वाले दिनों में इनके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन में बढ़ोतरी देखी गई है।
यह भी पढे़ं: ‘सारी झूठ बातें हैं…’ Mahakumbh में रुद्राक्ष बेचने वाली Monalisa ने फिल्म मिलने के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी