Deva Teaser Out: दंबग के सलमान खान और रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स सिंघम के बाद अब इस लिस्ट में देवा का नाम शामिल हो गया है। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ का टीजर आ गया है। इस फिल्म में शाहिद कपूर का एक्शन अवतार फैंस को देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म में शाहिद पुलिसवाले के किरदार में नजर आएंगे और फिल्म का धांसू टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें शाहिद को देखकर आपको हैदर और कबीर सिंह दोनों एक-साथ याद आएंगे। फिल्म में एक्शन के साथ शाहिद का शानदार डांस भी देखने को मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: 40 करोड़ की फिल्म से 38 करोड़ का घाटा, डिजास्टर मूवी अब OTT पर हुई स्ट्रीम
आ गया ‘देवा’ का टीजर (Deva Teaser Out)
शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ के टीजर को देखने को लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे और अब फिल्म की रिलीज के लिए बेताब हो गए हैं। 52 सेकेंड के इस टीजर में शाहिद के खतरनाक एक्शन के साथ उनके एनर्जेटिक डांस की झलक देखने को मिली है। टीजर में शाहिद बिल्कुल एंग्री यंग मैन लग रहे हैं और व्हाइट शर्ट में काफी किलर भी दिख रहे हैं। कबीर सिंह के बाद अब शाहिद के देवा के किरदार को लोग काफी पसंद करने वाले हैं।
खूंखार पुलिस अफसर बने शाहिद
शाहिद से पहले भी सिंघम और दबंग पुलिसवाले फिल्मों में नजर आ चुके हैं, ऐसे में अब शाहिद इन दोनों को टक्कर देते नजर आ रहे हैं। शाहिद का रोल काफी ज्यादा अलग होने वाला है, जो हंसाने के साथ-साथ एक्शन से लोगों को रोंगटे भी खड़े कर देगा। टीजर लोगों को बहुत पसंद आया है और इसे हजारों लोग देख चुके हैं।
‘देवा’ ने जीता यूजर्स का दिल
शाहिद कपूर की देवा का टीजर देख लोग इंप्रेस हो गए हैं और कमेंट कर फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने देवा के टीजर को रोंगटे खड़े करने वाला बताया। तो किसी ने शाहिद की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखा, ‘भाई इस बंदे की एक्टिंग’, तीसरे शख्स ने लिखा, ‘जब भी उन्होंने इस प्रकार की भूमिका निभाई, वह भूमिका फेमस हो गई। हैदर, कमीने, कबीर सिंह अब देवा, शाहिद कपूर सर को शुभकामनाएं।’
यह भी पढ़ें: Parineeta फेम एक्ट्रेस Anjana Rahman का निधन, 3 दिन से लड़ रही थीं जिंदगी और मौत की जंग