Deva Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रोशन एंड्रियूज के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर है। शाहिद कपूर का रफ-टफ पुलिस वाला रोल काफी धांसू नजर आ रहा है। फिल्म का पहले दिन लोगों के बीच ठीक-ठाक क्रेज देखने को मिला है। दर्शकों की तरफ से भी पॉसिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला है। आइए जानते हैं फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन हुआ है।
पहले दिन ‘देवा’ ने कितनी कमाई की?
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘देवा’ ने अपने ओपनिंग डे पर 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, फर्स्ट डे, फर्स्ट शो का ठीक -ठाक क्रेज देखने को मिला। लेकिन ईवनिंग शोज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मॉर्निंग शोज काफी कम लोग ही शो को देखने पहुंचे। इससे ओपनिंग डे के कलेक्शन पर असर पड़ता हुआ नजर आया।
फिल्म की कहानी
‘देवा’ की कहानी एक पुलिस अफसर की कहानी है। यह एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच करता है। इसके साथ ही अपने डिपार्टमेंट में चल रही साजिशों का पर्दाफाश करता है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े और पवेल गुलाटी भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। करीब 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी ‘देवा’ के बाद शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
यह भी पढे़ं: महामंडलेश्वर के पद से Mamta Kulkarni को हटाया, किन्नर अखाड़े से लक्ष्मी नारायण बाहर
वीकेंड पर बढ़ सकती है ‘देवा’ की कमाई?
हालांकि, ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई औसत रही है। इसकी कमाई में शनिवार और रविवार को वर्ड ऑफ माउथ के चलते ग्रोथ देखने को मिल सकती है। खासकर एक्शन फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह फिल्म फुल पैसा वसूल साबित हो सकती है। ओपनिंग डे पर तो फिल्म का ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में देखना होगा कि फिल्म कैसी कमाई करती है।
यह भी पढे़ं: Khushi Kapoor की बाहों में मिस्ट्री मैन कौन? एक्ट्रेस के पोस्ट से मची खलबली