TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Despatch Review: क्राइम जर्नलिस्ट हो तो ऐसा, फैमिली मैन की एक्टिंग देख कह उठेंगे फैंस

Despatch Review in hindi: 13 दिसंबर को जी5 पर आने वाली फिल्म 'डिस्पैच' एक क्राइम जर्नलिस्ट की स्टोरी है, जिसमें मनोज बाजपेयी का एक अलग अंदाज आपको दिखने वाला है। चलिए बताते हैं कि यह फिल्म कैसी है और आपको कैसी लगने वाली है।

Despatch
Despatch Review in hindi: थियेटर पर फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं और लोगों का कहना है कि इंडियन सिनेमा वाले सेंसिबल स्टोरी नहीं देते हैं, लेकिन एक सच यह भी है कि ऐसी फिल्मों में लोग थियेटर में देखने नहीं जाते हैं। मगर अच्छी कहानियों के लिए ओटीटी पर ऑडियंस मौजूद है, जो इन फिल्मों को काफी प्यार देती है। ऐसे में दमदार एक्टिंग के लिए फेमस एक्टर मनोज बाजपेयी पिछले लंबे समय से एक बाद एक फिल्म लेकर ओटीटी पर जाहिर हो रहे हैं और इस बार वो अपनी फिल्म 'डिस्पैच' को लेकर आ गए हैं।

कनू बहल की नई फिल्म 

फैमिली मैन, एक बंदा ही काफ़ी है, गुलमोहर, जोरम जैसी फिल्मों के बाद अब मनोज बाजपेयी की फिल्म 'डिस्पैच' जी5 पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। 'डिस्पैच' का डायरेक्शन तितली और आगरा के निर्देशक कनू बहल ने किया है, जिनकी फिल्मों की कहानी से लोग जुड़ पाते हैं। कनू की फिल्मों में हीरो-हीरोइन का रोमांस और विलेन से फाइट नहीं होती है, इसमें एक आम इंसान की कहानी होती है, जैसे कोई हमारा की पड़ोस में रहने वाला कोई शख्स हो।

क्राइम जर्नलिस्ट की कहानी है 'डिस्पैच'

13 दिसंबर को जी5 पर आने वाली फिल्म 'डिस्पैच' एक क्राइम जर्नलिस्ट की स्टोरी है, जिसका नाम जॉय बाग है। नंबर-3 न्यूज़ पेपर डिस्पैच में काम करने वाले जॉय बाग बदलती दुनिया में भी डिशनल क्राइम रिपोर्टिंग करता है, वो पुलिसवालों से तीखे सवाल करता है और साथ ही देर रात उनके साथ एनकाउंटर तक चला जाता है, ताकि उसकी तस्वीरें निकाल सके। अगर वो पकड़ जाता है, तो उसकी पिटाई भी होती है, लेकिन वो अपने कनेक्शन का इस्तेमाल करके फिर खुद की पिटाई करने वाले को भी लॉकअप से पीटकर ही निकलता है। मनोज बाजपेयी की फिल्म 'डिस्पैच' को देखकर आपको मुंबई के मोस्ट फेमस क्राइम एंड अंडरवर्ल्ड जर्नलिस्ट जे डे की याद दिलाता है, यह उनकी कहानी से काफी हद तक इंस्पायर्ड  लगती है। यह भी पढ़ें: Sanjay Dutt के बाद अब ये एक्ट्रेस हुईं Baaghi, एक और मिस यूनिवर्स की बॉलीवुड में एंट्री

कैसा है मनोज बाजपेयी का किरदार 

'डिस्पैच' में जॉय बाग का रोल मनोज बाजपेयी निभा रहे हैं और मेकर्स ने उनके रोल को थोड़ा-सा मोरली करप्ट  भी दिखाया है। पर्सनल लाइफ में वो अपनी वाइफ से तलाक ले रहा है, क्योंकि वो उनके भाई-मां के साथ नहीं रहना चाहती है, जबकि वो ऑफिस की पार्किंग में अपनी एक जूनियर  के साथ कार में इंटीमेट भी होता है। इतना ही नहीं वो कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैकमेल करके अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए भी एक फ्लैट का इस्तेमाल कर लेता है।

कैसी है फिल्म 'डिस्पैच'

मनोज बाजपेयी की फिल्म में जॉय एक्सक्लूसिव और एक्सप्लोसिव न्यूज की खातिर काफी कुछ ऐसा कर बैठा है, जिसकी वजह से वो जाल में फंस जाता है और फिर खुद बचाने के चक्कर में और उलझता चला जाता है। फिल्म देखने के बाद आप सोचेंगे कि इस सारी दौड़-भाग, मशक्कत का क्या फायदा? यही Despatch का मकसद भी है। मनोज बाजपेयी ने फिल्म में शानदार काम किया है और अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर दिया है। अर्चिता अग्रवाल और ऋतुपर्णा सेन ने भी अच्छा काम किया है। फिल्म में गालियों और सेक्स सीन्स खूब भरे हुए हैं और यह फिल्म 2 घंटे 33 मिनट की है, अगर आप भी यह फिल्म देखने वाले हैं, तो आपको ईयरफोर और मोबाइल स्क्रीन से नजरें नहीं हटानी है। डिस्पैच को 3 स्टार। यह भी पढ़ें: सिर्फ 20 करोड़ में बनी,कमा डाले 200 करोड़, 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म में नहीं कोई सुपरस्टार

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.