Deepika Padukone, Ranveer Singh, Dua Padukone: बॉलीवुड में इस बार भी दिवाली का जश्न खूब धूमधाम से मनाया गया. इंडस्ट्री के एक बढ़कर एक सितारों ने अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम भी शामिल है. कपल ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और खास बात ये है कि इन फोटोज में उनके साथ उनकी बेटी दुआ भी नजर आ रही हैं. उनकी ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
दीपिका ने शेयर की बेटी की तस्वीर
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फेस्टिव लुक की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो अपनी नन्ही परी दुआ के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में दीपिका रेड कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस लुक को उन्होंने ग्रीन कलर के हेवी झुमके, स्लीक बन और गजरे के साथ पूरा किया है. उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं, दुआ ने भी रेड कलर का सूट पहना और छोटी सी बिंदी भी लगा रखी है. इसके साथ ही रणवीर सिंह भी कुर्ते पायजामे में काफी हैंडसम लग रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.
दुआ पादुकोण
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ का जन्म 8 सितंबर 2024 को हुआ था. जन्म के बाद से ही रणवीर- दीपिका बेटी को लेकर प्राइवेसी चाहते थे. उन्होंने अभी तक दुआ की एक भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की थी. दुआ के पहले बर्थडे पर भी दीपिका ने सिर्फ केक की फोटो ही शेयर की थी, लेकिन अब दिवाली के त्योहार पर उन्होंने दुआ के साथ फोटो शेयर कर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. इसके बाद सेलेब्स और फैंस इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.