Deepika Padukone Not In Kalki 2898 AD Sequel: नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ साल 2024 में रिलीज हुई थी. 700 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बताई जाती है. फिल्म में दीपिका दीपिका पादुकोण के साथ प्रभास,अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे कलाकार देखने को मिले थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और फैंस को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन अब यह खबर सामने आई है कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को फिल्म के सीक्वल से बाहर कर दिया गया है. इस बात की जानकारी आज यानी 18 सितंबर को फिल्म के प्रोडक्शन बैनर ‘वीजयनंती मूवीज’ ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी. आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह?
क्या है दीपिका के ना लौटने की वजह?
दीपिका पादुकोण के फिल्म ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ के सीक्वल में शामिल नहीं होने की वजह उनके कुछ कमिटमेंट्स पर सहमति न बना पाना बताई जा रही है. इस खबर के बाद से ही लोग उनके कमिटमेंट को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं. ‘वीजयनंती मूवीज’ ने अपनी पोस्ट में कहा कि दीपिका का किरदार अगले सीक्वल में नहीं दिखाई देगा.पोस्ट में यह भी लिखा गया कि काफी सोच-समझकर टीम ने दीपिका से अलग होने का फैसला लिया. टीम को उम्मीद थी कि फिल्म के पहले पार्ट में लंबे समय तक साथ काम करने के बाद दीपिका थोड़ा सहयोग देंगी, लेकिन दोनों पक्ष साझेदारी पर सहमति बनाने में सफल नहीं हो पाए.
इससे पहले किस फिल्म को छोड़ चुकी हैं दीपिका?
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘स्पिरिट’ में भी दीपिका ने काम करने से इंकार कर दिया था. इस फिल्म में वह प्रभास के साथ लीड रोल के लिए चुनी गई थीं. इसकी वजह यह बताई जा रही है कि एक्ट्रेस ने फिल्म की रिलीज से पहले ही प्रोडक्शन से काफी डिमांड कर दिए थे, जैसे 8 घंटे तक ही शूट करना. इन डिमांड्स की वजह से उन्हें फिल्म से हटा दिया गया और उनकी जगह तृप्ति डिमरी अब इस फिल्म का हिस्सा हैं. इसके अलावा, आपको बता दें कि दीपिका ने हार्पर बाजार के साथ हुए इंटरव्यू में कहा था कि वह सिर्फ अपने मन की सुनती हैं और उन्हें जो सही लगता है वही करती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह उन्हीं लोगों के साथ काम करना चाहती हैं जिनके साथ काम करने में उन्हें मजा आएगा.