Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण का ऑस्कर में डेब्यू भारतीयों के लिए एक बहुत बड़ा सरप्राइज रहा। एक्ट्रेस की एंट्री और लुक पर हर किसी की निगाहें टिकी रहीं। उन्होंने अपने लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनके लुक की चर्चा अभी भी हो रही है। हो भी क्यों ने वे किसी हॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही थीं।
उनके रेड कार्पेट लुक ने खींचा सबका ध्यान (Deepika Padukone)
95th एकेडमी अवार्ड्स को प्रेजेंट करने के लिए उन्होंने गाउन पहना था। इस गाउन पर सबकी निगाहें टिकी रहीं। हालांकि एक और चीज थी जिसपर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं और वह थी उनका टैटू। उनके इस लुक के बीच गर्दन पर बने उनके टैटू ने खास ध्यान खींच लिया।
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड से पहले हॉलीवुड में एंट्री मार चुकी हैं निमरत कौर, ऐसे पहुंची थी मुंबई
गर्दन पर बने टैटू ने बटोरी सुर्खियां (Deepika Padukone Tattoo)
हालांकि ये कोई नॉर्मल टैटू नहीं बल्कि दीपिका के ब्यूटी ब्रैंड से इंस्पायर्ड था। उनकी गर्दन पर 82°E लिखा हुआ नजर आ रहा था, जिसने सभी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज आने के बाद लोगों का ध्यान उनके टैटू पर गया और यहीं से इसकी चर्चाएं होने लगीं।
इस ब्रैंड को किया था पिक
बात करें उनके रेड कार्पेट लुक की तो उन्होंने ऑफ-शोल्डर गाउन पहना हुआ था। उन्होंने इस खूबसूरत ड्रेस को लग्जरी ब्रैंड Louis Vuitton से पिक किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका खुद इसकी ब्रैंड एंबेसडर हैं और इसे अक्सर ही प्रमोट करती रहती हैं। दीपिका के इस गॉर्जियस ब्लैक गाउन को बनाने में वेलवेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें ऑफ-शोल्डर पैटर्न के साथ प्लंजिंग नेकलाइन भी दी गई थी।
वहीं ड्रेस के साथ हाफ स्लीव्स थीं, जिससे अटैच करते हुए उन्होंने ओपेरा ग्लव्स (Opera gloves) पहने थे। दीपिका का ये गाउन बस्ट और वेस्ट एरिया पर एकदम फिटेड था, जिसमें उनकी कर्वी फिगर अच्छे से फ्लॉन्ट होती दिख रही थी।
अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें