टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का फैशन ब्रांड DKI (दीपिका कक्कड़ इब्राहिम) इन दिनों सुर्खियों बटोर रहा है। इस बार कोई खुशी की वजह नहीं है बल्कि काफी चिंताजनक वजह है। दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका का ड्रीम प्रोजोक्ट अब बंद होने के कगार में है। कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया था। जिसे लेकर उन्होंने और उनके पति शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया और व्लॉग्स में कई बार अपनी खुशी जाहिर की थी।
क्या है पूरा मामला
दीपिका कक्कड़ के फैशन ब्रांड को लेकर बीते कई दिनों से ग्राहकों की ओर से शिकायतें आ रही हैं। इस वजह से एक्ट्रेस का बिजनेस के लिए चिंताएं बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने DKI के कपड़ों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। यूजर्स का कहना है कि कपड़ों की क्वालिटी कीमत के मुताबिक काफी सिंपल है। कई ग्राहकों ने लिखा कि जितने दाम में DKI का एक आउटफिट आता है, उतने में वे अन्य ब्रांड से दो बेहतर क्वालिटी वाले कपड़े खरीद सकते हैं। केवल क्वालिटी ही नहीं, बल्कि ब्रांड के डिजाइनों को भी “बेसिक” और “आकर्षण से दूर” बताया जा रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने डिजाइन को आउटडेटेड बताया है। इसके साथ ही लिखा कि फैशन ब्रांड होने के बावजूद DKI में इनोवेशन की कमी है। साथ ही प्राइसिंग को भी ओवररेटेड बताया है।
फराह खान ने की थी ब्रांडिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका ने पिछले साल ही सितंबर या अक्टूबर में अपना ब्रांड लॉन्च किया था। एक्ट्रेस ने अपने ब्रांड के प्रमोशन को मशहूर फिल्ममेकर फराह खान को DKI के कपड़े गिफ्ट करके की थी। फराह ने इन्हें अपने व्लॉग में प्रमोट भी किया था। लेकिन इसके बावजूद ब्रांड को वह रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब उनके ब्रांड के बंद होने की खबर सामने आ रही है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: इन 8 स्टार्स ने Meta Gala 2025 में तोड़ा ‘नो फोन’ रूल, बाथरूम और पार्टी से तस्वीरें हुईं वायरल
अब तक नहीं आया आधिकारिक बयान
इन खबरों के बीच अभी तक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। ब्रांड बंद होने की अटकलें सोशल मीडिया पर तेज से फैल रही हैं। लेकिन पुष्टि न होने के चलते फैंस भी कन्फ्यूज हैं। ऐसे में अब सभी की नजर दीपिका के अगले कदम पर टिकी है।
यह भी पढ़ें: ‘आप मेरी सच्चाई नहीं जानते…’ ओजेम्पिक लेने के खबरों पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी