Deepak Chaurasia Reveal Bigg Boss OTT 3 Inside Truth: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के अब कुछ ही दिन बाकी हैं, क्योंकि फिनाले की डेट नजदीक आ रही है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) का भी घर से पत्ता साफ हो गया है। उन्होंने घर से बेघर होते ही घरवालों की पोल खोली और विनर के नाम से भी पर्दा उठाया। दीपक ने लवकेश कटारिया (Love Kataria) और विशाल पांडे (Vishal Pandey) के की दोस्ती के बारे में भी बात की। इसके साथ ही उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी कौन ले जा सकता है इसके बारे में भी बताया। आइए जानते हैं कि क्या बोले पत्रकार…
लव और विशाल की दोस्ती को बताया सच्चा
लवकेश कटारिया और विशाल पांडे की दोस्ती के बारे में तो सभी जानते हैं। घर के अंदर उनकी दोस्ती के बारे में अक्सर बातें होती रहती हैं। लेकिन अब दीपक चौरसिया के घर से बाहर होने के बाद उन्होंने दोनों की दोस्ती के बारे में खुलकर बातें की। दीपक ने बताया कि लव और विशाल की दोस्ती सच्ची है, वो जैसे दिखते हैं वैसे ही दोस्ती निभाते भी हैं। वो दिखावे की दोस्ती नहीं करते बल्कि सच्ची दोस्ती निभाते हैं।
#DeepakChurasiya says in his exit interview That Luv bhai is proud to be a friend of Elvish Bhai. His friendship in the house is also genuine. #ElvishYadav #ElvishArmy #luvKataria #BiggBossOTT3 pic.twitter.com/mRFfXDxkcv
— 𝗣𝗮𝗻𝗱𝗶𝘁 – 𝗘𝗹𝘃𝗶𝘀𝗵™ (@IamRoyalPandit) July 22, 2024
लव और एल्विश की दोस्ती को भी बताया सच्चा
लवकेश कटारिया और एल्विश यादव की दोस्ती को लेकर भी दीपक चौरसिया ने खुलकर बात की और बताया कि कभी भी एल्विश ने अपने फैन आर्मी पर कभी भी घमंड नहीं किया। उनकी और एल्विश की दोस्ती भी सच्ची है। हर किसी को अपनी दोस्ती पर नाज होना चाहिए वैसे ही लव और एल्विश को भी है।
विनर के नाम का भी किया ऐलान
दीपक ने घर से बाहर आने के बाद इंटरव्यू में कहा कि उन्हें कौन फाइनल में जाता लग रहा है। दीपक ने उन कंटेस्टेंट का नाम भी लिया जो हैं विशाल पांडे, लवकेश, अरमान मलिक, साई केतन राव और शिवानी कुमारी। उनका कहना है कि इन्हीं में से कोई एक फाइनल में जा सकता है और ट्रॉफी अपने नाम कर सकता है।
दीपक ने घर के अंदर के अनुभव किए शेयर
ये तो नियम ही है कि कोई ना कोई हर बार घर से बाहर होता ही है। अब दीपक चौरसिया भी इस घर से बाहर हो गए हैं। उन्होंने बाहर आने के बाद इंटरव्यू में घर के अपने अनुभव शेयर किए। वो बोले की उन्हें ट्रॉफी नहीं बल्कि लोगों का दिल जीतना था। उन्होंने घर के अंदर जैसे वो हैं वैसे अपने आपको दिखाया। दीपक ने ये भी बताया कि जब वो बिग बॉस के घर में जा रहे थे तो सभी उन्हें मना कर रहे थे क्योंकि ये एक विवादित शो है।
लोग बिग बॉस के घर ट्रॉफ़ी जीतने जाते हैं! लेकिन मैं बिग बॉस के इस फ़ेमस घर में दिल जीतने गया था।रील वाली ज़िंदगी जीने के बजाय रियल रहकर जैसा भी मैं हूँ वैसा ही रहकर समय बिताया। यह अनुभव भी कमाल का था। एक पड़ाव जो न्यूज़ रूम की दुनिया से दूर एक घर में जहां आप स्क्रिप्टेड नहीं… pic.twitter.com/VsiDT5zntK
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) July 22, 2024
लेकिन वो गए और बिग बॉस के घर ने जो कुछ सिखाया है, उसको वो अपनी ज़िंदगी में ज़रूर अमल करेंगे। बिग बॉस के घर में दीपक ने संयम सीखा, ये सीखा कि जो मिले उसकी कद्र करनी चाहिए, यही सभी बात हमारे घर के बड़े भी सिखाते हैं। लेकिन असर जब ख़ुद की जिंदगी पर पड़ता है तो सीखना ज्यादा आसान हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 फेम एक्ट्रेस की क्या हो गई हालत?