De De Pyaar De 2 OTT Release: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2′ अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैर हैं. नवंबर 2025 में रिलीज हुई इस फिल्म को अब आप घर बैठे ओटीटी पर एन्जॉय कर सकेंगे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 74.17 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं मेकर्स इसे जल्द ही ओटीटी पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. चलिए जानते हैं.
ओटीटी पर अजय-राकुलप्रीत की मूवी
अजय देवगन की ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘दे दे प्यार दे 2’ इसी 9 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. ऐसे में इसे आप आने वाले हफ्ते में घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं. अजय देवगन की इस फिल्म में एक बार फिर वही रोमांटिक-कॉमेडी देखने को मिलती है. ये फिल्म साल 2019 में ‘दे दे प्यार दे’ की सीक्वल है. फिल्म की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है, जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था. फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर आशीष मेहरा के रोल में नजर आते हैं और रकुलप्रीत सिंह भी उनकी गर्लफ्रेंड आयशा के किरदार में हैं. इस बार की कहानी और भी मजेदार हो जाती है क्योंकि इसमेब आशीष, आयशा के माता-पिता से शादी की इजाजत मांगने उनके घर पहुंचता है.
आर. माधवन और गौतमी कपूर भी शामिल
इस बार की कहानी में आर. माधवन और गौतमी कपूर भी शामिल हैं, जो आयशा के माता-पिता का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में माता-पिता बने माधवन और गौतमी खुद को मॉडर्न सोच वाला इंसान मानते हैं, लेकिन अपनी बेटी और आशीष के बीच उम्र के बड़े फर्क को स्वीकार नहीं कर पाते. ऐसे में आयशा के माता-पिता आयशा की शादी आशीष से नहीं करवाना चाहते. फिल्म मीजान जाफरी भी शामिल हैं, जो आयशा के बचपन के दोस्त आदि बने हैं. ऐसे में जबरदस्त कॉमेडी और फॅमिली ड्रामा देखने को मिलता है. वहीं अब आप इसकी पूरी कहानी नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.