De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में लोगों को एंटरटेन कर रही है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आज 5 दिन हो गए हैं. हालांकि, शुरुआती 3 दिनों के बाद से ही फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 5वें दिन भी ‘De De Pyaar De 2’ की कमाई में काफी गिरावट देखी गई. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कुल कितनी कमाई की है और 100 करोड़ के आंकड़े से कितनी दूर है?
‘De De Pyaar De 2’ की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ ने 5वें दिन सिर्फ 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 44 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसका सीधा मतलब है कि फिल्म को भारत में 100 करोड़ तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी. वहीं, इसकी कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 16.53% रही, जिसमें सुबह के शो में 7.96%, दोपहर के शो में 12.80%, शाम के शो में 16.45%, और रात के शो में 28.91% रही.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Trailer X Review: ‘नो फिल्टर जस्ट फायर’, ‘पाकिस्तान को चेतावनी’, लोगों को कैसा लगा Dhurandhar का ट्रेलर
100 करोड़ से कितनी दूर है फिल्म?
इंडियन बॉक्स ऑफिस के अलावा अजय और राकुल की फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी ओके-ओके रहा. Sacnilk.com के अनुसार, ‘De De Pyaar De 2’ ने दुनियाभर में अब तक 67.75 करोड़ का बिजनेस किया है. इसका मतलब है कि फिल्म को वर्ल्डवाइड भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.
फिल्म का डायरेक्शन
अंशुल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘De De Pyaar De 2’ फिल्म की कहानी लव रंजन और तरुण जैन ने लिखी है. इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां 2019 में आई फिल्म ‘De De Pyaar De’ की कहानी खत्म हुई थी.