Wednesday, 1 January, 2025

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस Dayle Haddon कौन? बेडरूम में मिली लाश, जानें कैसे हुई मौत

Dayle Haddon Death: एक्ट्रेस, एक्टिविस्ट और मॉडल डेल हैडन की मौत हो गई है। उनकी लाश बेडरुम में मिली है। इस मामले में पुलिस जांच करने में लगी हुई है। आइए जानते हैं कि कौन हैं डेल हैडन, कैसे हुई उनकी मौत?

Dayle Haddon Death
Dayle Haddon Death

Dayle Haddon Death: एक्ट्रेस, एक्टिविस्ट और मॉडल डेल हैडन की मौत हो गई है। डेल ने 76 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका शव उनके घर के दूसरे मंजिल के बेडरूम में मिला। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं जिससे उनकी फैमिली के साथ हर कोई हैरान है।

डेल हैडन की कैसे हुई मौत?

डेल हैडन एक एक्ट्रेस, एक्टिविस्ट और मॉडल थीं जिनकी मौत हो गई है। पुलिस ने जांच करने के बाद बताया कि उनके घर के गैस हीटिंग सिस्टम और एग्जॉस्ट पाइप खराब थीं। इसी के कारण उनके कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस लीक हुई। घर में गैस का स्तर इतना ज्यादा था कि जांच के दौरान 2 डॉक्टर और एक पुलिस अधिकारी भी बेहोश हो गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dayle Haddon (@daylehaddon)

डेल हैडन कौन?

डेल हैडन 1970 और 1980 के दशक की फेमस मॉडल थीं। उनकी फोटो वोग, कॉस्मोपॉलिटन और स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड जैसे मैगजीन के कवर पेज पर छप चुकी हैं। इसके अलावा, वह साल 1994 की फिल्म बुलेट्स ओवर ब्रॉडवे में नजर आई। इसके अलावा वह दो दर्जन से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

यह भी पढे़ं:  Salman Khan की ‘सिकंदर’ में Shah Rukh Khan का कनेक्शन क्या? टीजर रिलीज होते ही मची तबाही

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dayle Haddon (@daylehaddon)

उम्र ज्यादा होने से इंडस्ट्री ने कर दिया था आउट

डेल हैडन ने बेटी को बर्थ देने के बाद मॉडलिंग से ब्रेक ले लिया था। साल 1991 में पति की मौत के बाद उन्होंने काम पर अपनी वापसी दर्ज कर ली थी। लेकिन उनकी उम्र ज्यादा होने के कारण उन्हें इंडस्ट्री ने नकार दिया था। इसके बाद उन्होंने ऐड एजेंसी में काम शुरू कर दिया था। इसमें वह एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स के प्रचार करती थीं। डेल हैडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। इंटरनेट के सहारे वह वूमेन वन नामक संगठन चलाती थीं जिसका मोटिव औरतों और लड़कियों को एजुकेट करना होता था।

यह भी पढे़ं: क्या सचमुच छपे थे Salman की शादी के कार्ड?  संगीता बिजलानी ने तोड़ी चुप्पी

First published on: Dec 29, 2024 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.