Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

शादी के महज 10 महीने में छोड़ी एक्ट्रेस वाइफ, तलाक से पहले कर ली गुपचुप सगाई, भड़की दूसरी पत्नी

Daljeet Kaur husband Engaged Again: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके दूसरे पति निखिल पटेल का अभी तलाक नहीं हुआ और उससे पहले ही अपने पति के सगाई कर ली है। इसकी पोल खुद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर खोली है और निखिल पर जमकर भड़ास भी निकाली है।

daljeet nikhil
एक्ट्रेस के पति ने की सीक्रेट सगाई

Daljeet Kaur husband Engaged Again: टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दिलजीत की दूसरी शादी में दिक्कतें और पति की बेवफाई अब सरेआम हो चुकी है। दिलजीत ने NRI निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी और उसके बाद वो उनके साथ विदेश में शिफ्ट हो गई थीं। मगर शादी के 10 महीने बाद ही वो लौटकर इंडिया वापस आ गई थीं और उसके बाद से लगातार निखिल पटेल को लेकर चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं। दलजीत और निखिल के तलाक की कार्रवाई चल रही है और इस बीच एक्ट्रेस अपने निखिल पर लगातार उन्हें चीट करने के इल्जाम लगाते हुए उन पर गुस्सा निकालती रहती हैं। दलजीत से तलाक लिए बिना ही निखिल ने सीक्रेट सगाई कर ली है, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने उन पर अपनी भड़ास निकाली है।

निखिल ने दिया दलजीत को धोखा

दरअसल, भारत लौटने के बाद बिग बॉस 13 फेम दलजीत कौर (Daljeet Kaur) ने अपने पति निखिल पटेल पर उन्हें चीट करने का इल्जाम लगाया था। दलजीत का कहना था कि उनके पति का एक्सट्रा मैरिटल अफ़ेयर चल रहा है। निखिल किसी और लड़की को डेट कर रहे हैं और उसे लेकर निखिल कुछ दिनों पहले इंडिया भी आए थे। तब भी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर SN लिखकर उस लड़की को भी काफी कुछ सुनाया था। अब दलजीत ने एक बार फिर इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए निखिल की सीक्रेट सगाई की पोल खोली है और उस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

यह भी पढ़ें: 7 बॉलीवुड हसीनाओं ने की सिंपल वेडिंग, किसी ने मंदिर तो किसी ने छत पर लिए सात फेरे

निखिल पटेल ने की सीक्रेट सगाई

दरअसल, दलजीत कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर की है, पहली फोटो में एक हाथ कप पकड़े दिखाई दे रहा है। फोटो में नजर आ रहे हाथ में रिंग फिंगर में अंगुठी दिखाई दे रही है। ऐसे में उस फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘बधाई हो एसएन, इसे सोशल मीडिया पर फिर से दिखाने की हिम्मत की सराहना करनी चाहिए। आप दोनों ने बहुत अच्छा किया। एक बार फिर से रिंग पहन ली है निखिल। बहुत अच्छा।’ दलजीत और निखिल का अभी तलाक नहीं हुआ और उससे पहले ही अपने पति के सगाई (Daljeet Kaur husband Engaged Again) करने पर उन पर नाराजगी जाहिर की है।

सौतन को भी लगाई फटकार

दलजीत कौर ने आगे निखिल पटेल को सुनाते हुए कहा, ‘तुम बात करने से चूक रहे थे।’ इसके बाद एक्ट्रेस ने निखिल की नई मंगेतर सफीना को भी काफी कुछ सुनाया है, एक्ट्रेस ने दूसरी स्टोरी में आगे लिखा,  तुम्हारी होने वाली पत्नी भी उसी स्थिति में लगती है, अटेंशन लेने की कोशिश करने वाली।’

यह भी पढ़ें: 5 साल बाद टूटी पहली शादी, 26 में झेला तलाक का दर्द, एक्ट्रेस को अपनी बच्ची मानता है एक्स पति!

 

First published on: Sep 17, 2024 12:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.