---विज्ञापन---

Dalljiet Kaur को विदेश में कोर्ट से मिला बड़ा हक, ‘बेवफा’ NRI पति चाहकर कुछ नहीं कर पाएगा

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपने दूसरे पति निखिल पटेल के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। अब एक्ट्रेस को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

Edited By : E24 Desk | Updated: Jul 26, 2024 13:59
Share :
Dalljiet Kaur.

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की निजी जिंदगी में पिछले साल से काफी उथल-पुथल मची हुई है। जब से दूसरे पति निखिल पटेल ने उनके साथ रिश्ता तोड़ा है, उसके बाद से एक्ट्रेस कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। बीते दिनों ही दलजीत को केन्या की कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें न सिर्फ केन्या में पति निखिल पटेल के बंगले में रहने का हक दिया है, बल्कि उनका सामान भी वहीं रहने का हक दे दिया है। दरअसल, निखिल ने दलजीत को अल्टीमेटम दिया था कि अगर वो केन्या स्थित उनके घर से सारा सामान नहीं ले जाती है तो वो उसे दान कर देंगे।

क्या पति के पास वापस जाएंगी एक्ट्रेस?

बता दें कि जब से केन्या की कोर्ट ने दलजीत कौर को राहत दी है, उसके बाद से लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या एक्ट्रेस अपने दूसरे पति निखिल पटेल के पास केन्या वापस जाएंगी? आपको बता दें कि फिलहाल इस मामले में दलजीत की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है लेकिन इतना साफ है कि अब कोर्ट से राहत मिलने के बाद निखिल एक्ट्रेस को न घर से बेदखल कर सकेंगे और न ही उनके खिलाफ कोई एक्शन ले सकेंगे।

शादी के बाद ही शुरू हुई थी अनबन

जाहिर है कि दलजीत कौर ने बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी। शादी के बाद एक्ट्रेस अपने बेटे जेडन के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि शादी के कुछ ही महीने बाद दलजीत कौर की शादीशुदा जिंदगी में खटपट शुरू हो गई। आलम ये हुआ कि वो केन्या से इंडिया लौट आईं। इसके बाद से दलजीत और निखिल के बीच कानूनी लड़ाई चल रही थी। बता दें कि एक्ट्रेस ने निखिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप भी लगाए थे।

यह भी पढ़ें: OTT Release In August: हसीन दिलरुबा से घुड़चढ़ी तक, अगले महीने रिलीज को तैयार ये फिल्में-सीरीज

First published on: Jul 26, 2024 01:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.