Daaku Maharaaj: बॉक्स ऑफिस पर अभी तीन फिल्मों की बहुत चर्चा हो रही है। पहली फिल्म साउथ स्टार रामचरण की ‘गेम चेंजर’ है, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। दूसरी फिल्म सोनू सूद की ‘फतेह’ है और तीसरी फिल्म 2 दिन पहले रिलीज हुई ‘डाकू महाराज’ है। 12 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 2 दिन में शानदार कमाई कर डाली है और इस फिल्म के आगे रामचरण की फिल्म भी कमाई के मामले में पीछे रह गई है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों में दिखी पतंगबाजी की धूम, OTT पर करें बिंज वॉज
64 साल का एक्टर बना डाकू (Daaku Maharaaj)
‘डाकू महाराज’एक तेलुगु फिल्म है और इस फिल्म में 64 साल की उम्र में एक्टर नंदमुरी बालाकृष्ण डाकू के किरदार में है। फिल्म में उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल भी अहम रोल में हैं। ‘डाकू महाराज’ (Daaku Maharaaj) में अपनी शानदार एक्टिंग से नंदमुरी बालाकृष्ण ने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर होता है, क्योंकि उनकी फिल्म राम चरण जैसे एक्टर की फिल्म पर भारी पड़ गई है। इस फिल्म में बॉबी देओल का खलनायक अंदाज भी लोगों को पसंद आया है और उसे लोग खूब सराह रहे हैं।
2 दिन में ‘डाकू महाराज’ की कितनी कमाई
नंदमुरी बालाकृष्ण और बॉबी देओल की फिल्म ‘डाकू महाराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है और दो दिनों में ‘गेम चेंजर’ से अच्छा कलेक्शन कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने फर्स्ट डे 25.35 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 11.77 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने इस तरह अभी तक कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस कुल 37.12 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसी के साथ यह एक्टर नंदमुरी बालाकृष्ण के करियर के सेकेंड हाइएस्ट ओपनर फिल्म बन गई है।
‘डाकू महाराज’ ने ‘गेम चेंजर’ को छोड़ा पीछे
राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को रिलीज हुई थी और इस फिल्म को कुछ खास शुरुआत नहीं मिली। 12 जनवरी को राम चरण की फिल्म ने 15.9 करोड़ रुपए और 13 जनवरी को सिर्फ 5.5 करोड़ रुपए की कमाई की। ऐसे में 5 भाषाओं में रिलीज होने वाली ‘गेम चेंजर’ का कलेक्शन सिर्फ तेलुगु में रिलीज फिल्म ‘डाकू महाराज’ के मुकाबले काफी कम है।
यह भी पढ़ें: KBC 16: हमशक्ल का किस्सा सुन क्यों चौंके बिग बी? कहा- हमारे नाम पर क्या-क्या…