---विज्ञापन---

Criminal Justice 4 का टीजर आउट, जानें कब ओटीटी पर होगी स्ट्रीम?

कोर्ट रूम ड्रामा वेब सीरीज 'क्रिमनल जस्टिस सीजन 4' का टीजर आउट हो चुका है, जिसमें एक बार फिर वकील बनकर पंकज त्रिपाठी वापस लौंट आए हैं। इसके साथ ही वेब सीरीज 'क्रिमनल जस्टिस सीजन 4' की रिलीज डेट भी रिवील हो गई है।

Criminal Justice 4
Criminal Justice 4

Criminal Justice 4 Teaser Out: ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो-हॉटस्टार वेब सीरीज ‘क्रिमनल जस्टिस सीजन 4’ का टीजर आ गया है। ‘क्रिमनल जस्टिस’ के अबतक 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन को दर्शकों ने पसंद किया है। वकील के किरदार में पंकज त्रिपाठी छा गए थे और अब सीजन 4 में भी वो एक बार फिर कोर्ट रूम में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। ‘क्रिमनल जस्टिस 4’ के टीजर के साथ-साथ वेब सीरीज की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: ‘बहुत जल्दी चले गए!…’ The Family Man को-एक्टर के निधन से इमोशनल हुए Manoj Bajpayee

‘क्रिमनल जस्टिस 4’ का टीजर आउट

‘क्रिमनल जस्टिस’ सीजन 4 का टीजर आउट हो चुका है, जिसमें नया केस सुलझाते वकील माधव मिश्रा दिखाई देने वाले हैं। माधव मिश्रा के रोल में पंकज त्रिपाठी और उनके सामने श्वेता बसु प्रसाद नजर आएंगी। इस सीरीज में एक्ट्रेस सुरवीन चावला की एंट्री हुई है, जो अपना केस लेकर पंकज त्रिपाठी के पास पहुंची हैं। टीजर की शुरूआत ही सुरवीन चावला से होती है, जो माधव मिश्रा के कमरे के गेट खोलकर कहती हैं, मुझे एक वकील की जरूरत है।

माधव मिश्रा सुलझाएंगे नया केस? 

जहां ‘क्रिमनल जस्टिस’ सीजन 3 में एक चाइल्ड एक्ट्रेस की मर्डर मिस्ट्री को माधव मिश्रा ने सुलझाया था। लेकिन इस बार वो एक फैमिली मैटर को सॉल्व करने वाले हैं, जिसे उनके पास एक्ट्रेस सुरवीन चावला लेकर पहुंची हैं। इस सीरीज में क्रिमिनल मोहम्मद जीशान अय्यूब हैं, जिन पर मर्डर का आरोप है, अब देखना है कि इस गुत्थी को पंकज त्रिपाठी कैसे सुलझाते हैं।

OTT पर कब आएगी ‘क्रिमनल जस्टिस 4’ 

‘क्रिमनल जस्टिस’ सीजन 4 का शानदार टीजर जारी हो चुका है और इसके साथ ही मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। ‘क्रिमनल जस्टिस सीजन 4’ अगले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो-हॉटस्टार पर 22 मई को स्ट्रीम होने वाली है। टीजर को अब तक 16 हजार लोग देख चुके हैं और लोग कमेंट बॉक्स में अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Pakistan में Abir Gulaal पर लगा बैन, जानें क्यों फवाद खान की फिल्म पर लगी रोक?

 

First published on: Apr 29, 2025 02:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.