TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Criminal Justice 4: ‘माधव मिश्रा’ की सीधी-सादी पत्नी, असल जिंदगी में फैशन क्वीन हैं खुशबू आत्रे

Criminat Justice 4 Fame Khushboo Atre: ‘क्रिमिनल जस्टिस’ में वकील माधव मिश्रा की पत्नी रत्ना के रोल में एक्ट्रेस खुशबू अत्रे को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सीरीज में सीधी-सादी रत्ना का रोल निभाने वाली खुशबू अत्रे असल जिंदगी में फैशनिस्टा है।

खुशबू अत्रे (Image Credit: social media)
Criminat Justice 4 Fame Khushboo Atre: जियो हॉटस्टार की सबसे पॉपुलर वेबसीरीज में से एक ‘क्रिमिनल जस्टिस’ ने पंकज त्रिपाठी ने वकील माधव मिश्रा के किरदार से दर्शकों को इंप्रेस किया है। ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ को भी लोगों के बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है और हर हफ्ते फैंस इसके अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ के हर किरदार को लोग पसंद कर रहे हैं, खासतौर पर माधव मिश्रा और उनकी पत्नी रत्ना मिश्रा की नोक-झोंक ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। यह भी पढ़ें: OTT पर जुलाई में रिलीज होंगी ये नई फिल्में, मूवी लवर्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

माधव मिश्रा की पत्नी के रोल में दिखीं खुशबू अत्रे 

‘क्रिमिनल जस्टिस’ में वकील माधव मिश्रा की पत्नी रत्ना का रोल में दिखने वाली एक्ट्रेस खुशबू अत्रे ने भी शानदार काम किया है और उनके काम की तारीफ भी हो रही है। वेब सीरीज में सीधी-सादी रत्ना रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं, उनकी तस्वीरों से आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।

कहां से हैं खुशबू अत्रे

‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ फेम एक्ट्रेस खुशबू अत्रे मुंबई नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के भरवाहा की रहने वाली हैं। खुशबू आज अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने थियेटर से की थी।

इस सीरियल से किया था डेब्यू 

थियेटर के बाद खुशबू अत्रे ने टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'पवित्र रिश्ता'से अपना टीवी पर डेब्यू किया था। इसके साथ उन्होंने क्राइम पेट्रोल समेत कई शोज में छोटे किरदार निभाए।

ओटीटी ने दिलाई खास पहचान 

टीवी पर लंबे समय तक काम करने के बाद खुशबू को वो फेम नहीं मिला था, लेकिन ओटीटी ने उनकी दुनिया को बदल रख दिया है। ओटीटी पर उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और एक से बढ़कर एक हिट सीरीज में काम किया है। 'क्रिमिनल जस्टिस' से पहले खुशबू अत्रे ने 'मैं एनआरआई बनना चाहती हूं' और 'इललीगल' जैसे सीरीज में काम किया है।

रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं खुशबू

'क्रिमिनल जस्टिस' में खुशबू अत्रे एक गांव से आई भोली-भाली लड़की का रोल निभा रही हैं, लेकिन असली जिंदगी में वो बेहद स्टाइलिश हैं। खुशबू के इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीर मौजूद हैं, जिन्हें देखकर आप उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। यह भी पढ़ें: काजोल-पृथ्वीराज सुकुमारन पर भारी पड़े इब्राहिम, Sarzameen की पहली झलक देख क्या बोली पब्लिक?    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.