Zanai Bhosle Mohammed Siraj Photo: क्रिकेटर्स और बॉलीवुड इंडस्ट्री का पुराना नाता रहा है और कई फेमस कपल आज भी हमारे बीच मौजूद हैं। विराट अनुष्का से लेकर केएल राहुल अथिया शेट्टी जैसे कपल काफी फेमस हैं। शुभमन गिल की भी एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ डेटिंग रूमर्स सामने आते रहते हैं और अब एक और क्रिकेटर का नाम इंडस्ट्री की एक सिंगर के साथ जोड़ा जा रहा है। यह क्रिकेटर क्रिकेटर मोहम्मद सिराज हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर 23 साल की सिंगर के साथ एक फोटो खूब तेजी से वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो के बाद से दोनों के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ लिया है, आइए बतातें है कि आखिर ये स्टार सिंगर कौन हैं?
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav पर क्यों दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला?
सिराज संग सिंगर की फोटो वायरल
दरअसल, हाल ही में सुरों की मल्लिका आशा भोसले की पोती ज़नाइ भोसले ने हाल ही में अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने दोस्तों और करीबियों के लिए खास तौर पर एक ग्रैंड पार्टी रखी थी। जनाइ ने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें दूसरी फोटो ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। इस फोटो में जनाइ के साथ पॉपुलर इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद सिराज दिखाई दे रहे हैं और दोनों की यह कैंडिड फोटो है। तस्वीर में जनाइ और सिराज एक दूसरे की तरफ प्यार से देख रहे हैं और किसी ने तभी उनकी यह फोटो क्लिक की है।
डेटिंग रूमर्स को मिली हवा
रेडिट पर एक यूजर ने जनाइ और सिराज की इस फोटो को शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा, ‘मोहम्मद सिराज श्रद्धा कपूर की चचेरी बहन ज़नई भोसले को डेट कर रहे हैं।’ रेडिट की यह पोस्ट वायरल हो गई है और लोग इस जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं उन्हें पर्सनली जानता हूं, वह सिराज को डेट नहीं कर रही हैं।’ एक और दूसरे यूजर ने बोला, ‘हां, वहां अन्य लोग भी थे, लेकिन उन्होंने अपनी पोस्ट से यह तस्वीर अलग से अपनी स्टोरी पर शेयर की है। वह हमेशा उनकी पोस्ट पर कमेंट करती हैं।’ हालांकि अभी तक इन डेटिंग रूमर्स पर सिराज और जनाइ की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
Mohammd Siraj is dating Shraddha Kapoor’s cousin sister Zanai bhosle!!!
byu/EshanikaMadhu inInstaCelebsGossip
कौन हैं जनाइ भोसले ?
जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं कि जनाई दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती हैं और वो महज 10 साल की उम्र से गाना गा रही हैं। सिंगर के साथ-साथ वो एक डांसर भी हैं और उनके यूट्यूब बायो से पता चलता है कि वो गिटार बजाती है और बास्केटबॉल खेलना भी उनको काफी पसंद है। जनाइ जल्द ही एक्टिंग वर्ल्ड में भी कदम रखने वाली हैं क्योंकि वो संदीप सिंह की फिल्म ‘द प्राइड ऑफ़ भारत – छत्रपति शिवाजी महाराज’ में रानी साईं भोंसले का किरदार निभाने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 में वायरल हुए ये 5 चेहरे, एक ने तो आंखों से चलाया जादू