भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ बीते दिनों काफी चर्चा में रही हैं। इन दिनों क्रेकिटेर आईपीएल 2025 में अपनी टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। इसी बीच उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटो में वह सुकून भरे पलों का आनंद उठा रही हैं।
नताशा स्टेनकोविक की तस्वीरों ने खींचा ध्यान
आईपीएल के दौरान एक तरफ हार्दिक पांड्या क्रिकेट में व्यस्त हैं, वहीं उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक वेकेशन के मजे लेती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में नताशा रिलैक्स करती और एन्जॉय करती दिख रही हैं। उनकी इन तस्वीरों ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘समुद्र और आकाश के बीच कहीं, सुकून भरे पल।’
View this post on Instagram
फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स
नताशा की इन लेटेस्ट तस्वीरों पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वे अपनी जिंदगी को खुलकर जी रही हैं। कुछ इसे हार्दिक से तलाक को जोड़ रहे हैं। लेकिन नताशा ने इसपर कोई भी टिप्पड़ी नहीं की है। बता दें कि इन दिनों अपनी लाइफ को खुलकर जी रही हैं। वे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिनमें वे अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताती नजर आती हैं। खासकर वह अपने बेटे के साथ सबसे ज्यादा समय बिताती हुई नजर आती हैं।
यह भी पढ़ें: अमाल मलिक ने परिवार से तोड़ा नाता, अब पिता डब्बू मलिक का भावुक पोस्ट हुआ वायरल
अब आईपीएल में हार्दिक को चीयर करती नहीं दिखेंगी नताशा
आईपीएल 2025 में दूसरे दिन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या और सीएसके के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दोनों एक-दूसरे से गले मिलते नजर आ रहे हैं। बता दें कि पहले मुंबई के मैचों के दौरान उनकी एक्स पत्नी नताशा स्तांकोविक उन्हें चीयर करते हुए नजर आती थीं। लेकिन अब दोनों का तलाक हो गया है, चार साल पुराना रिश्ता खत्म हो चुका है।
यह भी पढ़ें: ओटीटीप्ले अवॉर्ड 2025: मनोज बाजपेयी और काजोल बने बेस्ट एक्टर, डिजिटल स्टार्स ने बिखेरा जलवा