Crew Box Office Day 2 Collection: कृति सेनन (Kriti Sanon) करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और तब्बू (Tabu) फिल्म ‘क्रू’ की (Crew) ने 29 मार्च को सिनेमाघर में दस्तक दे दी है। इस महिला प्रधान फिल्म को फैंस की ओर से बहुत प्यार मिल रहा है। हर किसी को मूवी की कहानी खूब पसंद आ रही है, ऐसे में ये ऑडियंस के दिलों पर राज कर रही है। पहली बार है जब तब्बू, करीना, और कृति ने एक साथ स्क्रीन शेयर की है और आते ही गदर मचा दिया है। मूवी में कॉमेडी के साथ ग्लैमर का भी शानदार तड़का लगा है, जिसने जान डाल दी है। अब मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 2 दिन पूरे हो गए हैं, ऐसे में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
दूसरे दिन भी काटा बवाल
मच अवेटेड फिल्म क्रू को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ था। अब जैसे ही फिल्म ने सिनेमाघर में एंट्री मारी तो थिएटर में दर्शकों की भीड़ उमड़ आई। फिल्म को सभी की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनलिक की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 9.6 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब मूवी की कुल कमाई 18. 85 करोड़ हो गई है।
*Crew Day 2 Morning Occupancy: 13.22% (Hindi) (2D) #Crew https://t.co/yMkZ129OGc*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) March 30, 2024
इन फिल्मों को पछाड़ा
अगर हम ये कहें कि बीते साल जवान की रिलीज के बाद किसी और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है तो वो है क्रू। इसकी कमाई ने सभी को हैरान कर दिया है। मूवी ने इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों को पछाड़ते हुए बढ़त हासिल कर ली है। आपको बता दें कि वो कौन सी फिल्में हैं।
मडगांव एक्सप्रेस- 2.75 करोड़
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया – 9 करोड़
मैरी क्रिसमस- 2.95 करोड़
योद्धा – 5.75 करोड़
कैसा रहा वर्ल्डवाइड कलेक्शन
अब फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने ओपनिंग डे पर ही 9.25 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन 9.6 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में भारत में दो दिनों की कुल कमाई 18.85 करोड़ हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जो पहले दिन 20 करोड़ पहुंच गया था वो अब 30 से 40 करोड़ पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: ‘Kapil Sharma’ के शो में क्या-क्या बदला, TV से Netflix तक हुए ये 5 बड़े बदलाव