Crew Box Office Day 3 Collection: लंबे समय के बाद सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है, जिसने आते ही गर्दा उड़ा दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, कृति सेनन (Kriti Sanon) करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और तब्बू (Tabu) ‘क्रू’ (Crew) की। इस मूवी ने 29 मार्च को सिनेमाघर में दस्तक दे दी थी, जिसका लोग कब से इंतजार कर रहे थे। पहली बार तीन हसीनाओं तब्बू, करीना, और कृति ने एक साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर की है। अब ये गर्ल गैंग अपना कहर बरपा रही हैं। मूवी में ग्लैमर के साथ कॉमेडी का भी तड़का है। फिल्म ने 3 दिन पूरे कर लिए हैं, और इसका लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
संडे को उड़ा डाला गर्दा
क्रू इतनी तेजी से उड़ान भर रही है कि सभी हैरान हैं। हां ये तो सभी को पता था कि फिल्म की कहानी अच्छी है, लेकिन इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये तिकड़ी पर्दे पर आग ही लगा देगी। मूवी को फैंस और क्रिटिक्स की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सैकनलिक की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 10.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब कुल कमाई 29.25 करोड़ हो गई है।
रिलीज से अब तक की कमाई
पहला दिन- 9.25 करोड़
दूसरा दिन- 9.75 करोड़
तीसरा दिन- 10.25 करोड़
कुल कलेक्शन- 29.25 करोड़
*Crew Day 3 Night Occupancy: 29.72% (Hindi) (2D) #Crew https://t.co/oI3bxg0smH*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) March 31, 2024
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
बात मूवी की कहानी की करें तो ये बहुत ही मजेदार है। तीन हसीनाएं जो एक फ्लाइट सुपरवाइजर होती हैं के इर्द गिर्द घूमती है। गीता सेठी (तब्बू), सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट जैस्मिन राणा (करीना कपूर) और जूनियर फ्लाइट अटेंडेंट दिव्या बाजवा (कृति सेनन) कोहिनूर एयरलाइंस में एयर होस्टेस होती हैं। हालांकि इन तीनों के इस लाइन में आने के पीछे कोई न कोई मजबूरी होती है, लेकिन इनका स्ट्रगल खत्म नहीं होता। दरअसल एयरलाइन कंपनी बैंक करप्ट हो जाती है, जिसकी वजह से इन्हें 3 महीने की सैलरी नहीं मिलती। ऐसे में वो क्या करती हैं ये देखने के लिए थिएटर का रुख कर लें।
यह भी पढ़ें: नाले में कूदते थे… केकड़े पकड़ते थे… कपिल शर्मा के शो में रणबीर-रिद्धिमा ने किए शॉकिंग खुलासे