Coolie X Review: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘कुली’ आज 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन हैं, जिन्होंने विलेन का किरदार प्ले किया है। इसके अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का कैमियो है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जब से शुरू हुई है, उसके बाद से सोशल मीडिया पर थलाइवा को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है। अब जब ‘कुली’ रिलीज हो गई है तो ऑडियंस में फिल्म को लेकर दीवानगी देखने लायक है। आइए जानते हैं कि फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ऑडियंस ने कैसा रिस्पॉन्स दिया है?
कुली देखकर क्या बोली ऑडियंस?
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ऑडियंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। कुछ लोगों ने फिल्म की भर-भरकर तारीफ की है तो वहीं कुछ लोगों को थोड़ी निराशा हुई है। कुली देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘#कुली द पावर हाउस #रजनीकांत की शानदार एंट्री #लोकेशकनगराज ने अच्छा खाना बनाया #कुली #कुलीदपावरहाउस #नागार्जुन #कुलीरिव्यू थलाइवा।’
#CoolieThePowerHouse Grand Entry Of #Rajinikanth𓃵 🔥🥵 #LokeshKanagaraj Cooked Well 🏆#Coolie #CoolieThePowerHouse #Nagarjuna #CoolieReview Thalaivaa❤️🔥❤️🔥 pic.twitter.com/h4EdB0rw5l
— Vikash_frank (@Vikashrahul9) August 14, 2025
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लोकेश कनगराज और टीम ने एक ब्लॉकबस्टर दी। पहला भाग – मास और लोकी के कथानक का अच्छा मिश्रण, कॉलीवुड में सबसे अच्छे डी-एजिंग में से एक, दूसरे भाग में मास दृश्यों ने बड़ा समय दिया। @रजनीकांत सर संभवम #CoolieReview’
#Coolie – 4.5 ⭐⭐⭐⭐
— Swetha™ (@SwethaLittle_) August 14, 2025
lokesh kanagaraj and team delivered a blockbuster.🔥
1st Half – Good mix of Mass & Loki's plot twists🔥
One of the best de-aging in Kollywood 🔥
The mass scenes in the second half worked out big time.😭@rajinikanth sir sambavam🔥#CoolieReview pic.twitter.com/3G4Gne7fjW
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘#कुली ऐसा लगता है कि कॉलीवुड के लिए दूसरे भाग का अभिशाप आखिरकार खत्म हो गया है क्योंकि थलाइवर और लोकी ने हाल के दिनों में अपना सबसे अच्छा दूसरा भाग दिया है। थलाइवर रुद्र थंडवम अपने 50वें वर्ष पर एक अल्पमत है #कुलीएफडीएफएस #कुलीरिव्यू।’
#Coolie Looks like the second half curse is finally over for Kollywood as Thalaivar & Loki delivers their bestest second half in recent times🔥🔥🔥🔥🔥
— Achilles (@Searching4ligh1) August 14, 2025
Thalaivar rudhra thandavam on his 50th year is an understatement 🔥🔥🔥🔥🔥 #CoolieFDFS #CoolieReview pic.twitter.com/2LYLEv2Ozk
कुछ लोगों ने जाहिर की निराशा
फिल्म कुली को देखने के बाद कुछ ऑडियंस ने निराशा जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, ‘#कुली के लिए बहुत उत्साह और बड़ी उम्मीदों के साथ उड़ान भरी, लेकिन बाहर निकलते समय मन भारी था, कहानी खींची हुई थी। एक्शन थका हुआ था और दुख की बात है कि जिस जादू का हम सभी इंतजार कर रहे थे, वह कभी नहीं दिखा।’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फर्स्ट हाफ- धीमी गति, कमजोर कॉमेडी और अनुमान लगाने लायक दृश्य ध्यान खींचने में नाकाम रहे। सेकंड हाफ- जबरदस्ती के ड्रामा, जरूरत से ज्यादा एक्शन और धैर्य की परीक्षा लेने वाले एक घिसे-पिटे क्लाइमेक्स के साथ और भी ज्यादा गड़बड़ हो गया है।’
यह भी पढ़ें: Coolie Advance Booking: रिलीज से पहले 110 करोड़ कमा चुकी ‘कुली’, क्या टूटेगा ‘छावा’ का रिकॉर्ड?
कितने करोड़ से ले सकती है ओपनिंग?
रजनीकांत स्टारर एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘कुली’ ने एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा कलेक्शन किया है। तमिल, तेलुगु और हिंदी समेत अन्य भाषाओं के साथ इसने रिलीज से पहले ही 110 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक, ये फिल्म पहले दिन इंडिया में 80 से 90 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग ले सकती है।