Coolie Vs War 2 Prediction Day 1: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 14 अगस्त को ये फिल्म थिएटरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। दूसरी ओर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ भी सेम डे पर बॉक्स ऑफिस पर एंट्री करने के लिए तैयार है। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि रजनीकांत इस साल 2025 में बंपर ओपनिंग लेने के लिए तैयार हैं। वहीं ‘वॉर 2’ को स्ट्रगल करना पड़ सकता है।
कुली बनेगी सबसे बड़ी ओपनर
ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, रजनीकांत की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘कुली’ इस साल तमिल में सबसे बड़ी ओपनिंग करने के लिए तैयार है। फिल्म इंडिया में 80 से 100 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर सकती है। वहीं दुनियाभर में फिल्म 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है। ट्रेड एनालिस्ट ने सुमित कडेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘रजनीकांत स्टारर ये फिल्म किसी भी तमिल फिल्म के लिए अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बनने के लिए तैयार है।’
𝐁𝐎𝐗 𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐄 𝐏𝐑𝐄𝐃𝐈𝐂𝐓𝐈𝐎𝐍 #Coolie Day 1 :
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 12, 2025
⭐️ India Gross: ₹ 80–90 Cr
⭐️Worldwide Gross: ₹ 155–165 Cr#Rajinikanth starrer set to deliver the BIGGEST OPENING Ever for a Tamil Film. pic.twitter.com/fMgqgCea2n
यह भी पढ़ें: Coolie ने एडवांस बुकिंग में छाप दिए करोड़ों, War 2 काे रिलीज से पहले मिल रही कड़ी टक्कर
ट्रेड एनालिस्ट ने की भविष्यवाणी
सुमित कडेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया है कि ‘कुली’ इंडिया में पहले दिन 80 से 90 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है। वहीं वर्ल्डवाइड 155 से 165 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन हो सकता है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने लिखा, ‘कुली इंडिया में पहले दिन 100 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।’
𝐁𝐎𝐗 𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐄 𝐏𝐑𝐄𝐃𝐈𝐂𝐓𝐈𝐎𝐍#War2 – Day 1
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 12, 2025
• Hindi: ₹ 28–32 Cr Nett (could touch ₹35 Cr if early reports are highly positive)
• All Versions: ₹50–55 Cr Nett
• Worldwide Gross: ₹ 90- 100 Crore #HrithikRoshan #NTR pic.twitter.com/in9rU3jMnZ
वॉर 2 का कैसा होगा ओपनिंग कलेक्शन?
उधर, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ भी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ट्रेड एनालिस्ट ने सुमित कडेल के प्रीडिक्शन के मुताबिक, ये फिल्म रिलीज के पहले दिन इंडिया में हिंदी भाषा में 28-32 करोड़ रुपये कमा सकती है, जबकि सभी भाषाओं के साथ 50 से 55 करोड़ के बीच ओपनिंग ले सकती है। वर्ल्डवाइड ‘वॉर 2’ 90 से 100 करोड़ रुपये के बीच में ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है।