Coolie Vs War 2 Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा का सिक्का चल रहा है। 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। पहली फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 है, जबकि रजनीकांत की फिल्म कुली रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआती आंकड़े जो आए हैं, उसमें रजनीकांत की कुली को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है। वहीं वॉर 2 को अभी थोड़ा और आगे बढ़ने की जरूरत है। आइए देखें लेटेस्ट आंकड़े…
कुली का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत की फिल्म कुली ने एडवांस बुकिंग में धमाकेदार ओपनिंग ली है। फिल्म ने रिलीज से पहले ताबड़तोड़ टिकट बेचे हैं, जिससे अनुमानित 1.81 करोड़ रुपये की कमाई भी कर ली है। वहीं रिजर्व सीटों के साथ कुली ने अनुमानित 5.09 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Saiyaara ने बॉक्स ऑफिस पर फिर दी SOS 2 और Dhadak 2 को पटखनी, देखें लेटेस्ट कलेक्शन
लोकेश कनगराज की कुली का विदेशों में भी डंका बजता नजर आ रहा है। एडवांस बुकिंग में पहले दिन प्री-सेल्स के साथ इसने 30 करोड़ रुपये की कमाई कर दिखाई है। नॉर्थ अमेरिका में कुली ने अभी से 14.2 लाख डॉलर छाप लिए हैं। इस स्पीड के साथ अगर फिल्म चलती रही तो इंटरनेशनल मार्केट में कुली थलापति विजय की लियो को पीछे छोड़ सकती है।
वॉर 2 का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
14 अगस्त को थिएटरों में कुली को टक्कर देने के लिए यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म वॉर 2 उतर रही है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट में प्री-सेल में कमाई करनी शुरू कर दी है। फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में 310,000 डॉलर की कमाई कर ली है। इंडिया में वॉर 2 की एडवांस बुकिंग कल रविवार यानी 10 अगस्त से शुरू होगी। हिंदी के साथ ये फिल्म तेलुगु और तमिल में भी रिलीज हो रही है।