Coolie Vs War 2 Advance Booking: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ दोनों ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। दोनों ही फिल्में 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। ऐसे में मेकर्स ने पहले ही एडवांस बुकिंग ओपन कर दी है। अभी तक के जो आंकड़े आए हैं, उनमें कुली का पलड़ा भारी लग रहा है, जबकि ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 पीछे है। आइए डालते हैं एक नजर कि दोनों फिल्मों ने एडवांस बुकिंग में कितने टिकटों की बिक्री की है और अब तक कितनी कमाई की है?
कुली का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ बड़े बजट में बनी फिल्म है, जिसकी टक्कर इस साल की बड़ी फिल्म ‘वॉर 2’ से होने वाली है। मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग ओपन कर दी है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने इंडिया में पहले ही दिन 4.91 लाख टिकटों की बिक्री कर दी है। इसी के साथ रिलीज से पहले ही ‘कुली’ ने 10.26 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए मेकर्स को मालामाल कर दिया है। फिल्म ने हिंदी वर्जन में 5 लाख रुपये का कारोबार किया है।
यह भी पढ़ें: Saiyaara ने बॉक्स ऑफिस पर फिर दी SOS 2 और Dhadak 2 को पटखनी, देखें लेटेस्ट कलेक्शन
साउथ कलेक्शन पर नजर डालें तो ‘कुली’ ने तमिल भाषा में 4.88 लाख टिकटों की बिक्री करते हुए 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। वहीं तेलुगु और कन्नड़ वर्जन में 1.4 लाख रुपये और 42,000 रुपये का कारोबार किया है।
वॉर 2 का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ भी 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। मेकर्स ने एडवांस बुकिंग ओपन की है, जिसके पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म ने अब तक 9,295 हजार के टिकटों की बिक्री कर ली है। इसी के साथ ऋतिक रोशन की फिल्म ने 34.34 लाख रुपये की कमाई कर ली है। वॉर 2 ने हिंदी 2डी में 31.3 लाख, तेलुगु में 72,180 रुपये और तमिल में 1.33 लाख रुपये का कारोबार किया है।