Coolie OTT Release: रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को रिलीज हुई है। इस फिल्म के जरिए 74 साल के रजनीकांत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें बॉक्स ऑफिस पर कोई टक्कर नहीं दे सकता। वो आज भी बाकी स्टार्स पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी फिल्म महज 5 दिन के अंदर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। थिएटर्स में रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का जलवा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी अपडेट सामने आया है।
कितने करोड़ में हुई ‘कुली’ की ओटीटी डील?
रजनीकांत की ‘कुली’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी और इसे कब रिलीज किया जाएगा? उसे लेकर खास जानकारी मिली है। आपको बता दें, ये फिल्म सिर्फ थिएटर से ही मोटे नोट नहीं छाप रही, बल्कि ओटीटी पर रिलीज से पहले ही भारी कमाई कर चुकी है। ‘कुली’ के ओटीटी डिजिटल राइट्स कितने में बिके हैं, वो जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की ओटीटी डील 120 करोड़ रुपये में हुई है। 120 करोड़ में अमेजन प्राइम वीडियो ने रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ के ओटीटी राइट्स हासिल कर लिए हैं।
कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी ‘कुली’?
आपको बता दें, इसे अब तक की तमिल की सबसे बड़ी ओटीटी डील बताया जा रहा है। यानी ये फिल्म थिएटर के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। अब ये भी जान लेते हैं कि ये फिल्म ओटीटी पर कब दस्तक देगी? रिपोर्ट्स की मानें तो, ‘कुली’ को थिएट्रिकल रिलीज से 8 हफ्ते के गैप के बाद ओटीटी पर उतारा जाएगा। हालांकि, अभी तक ‘कुली’ की ऑफिशियल ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। जब तक अमेजन प्राइम वीडियो डेट का ऐलान नहीं करता, फैंस को इंतजार करना होगा। तब तक के लिए लोग थिएटर जाकर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: 5वें दिन रात में कितनी बढ़ी War 2 और Coolie की कमाई, जानें Day 5 का कलेक्शन
कमाई में ‘वॉर 2’ से आगे निकली ‘कुली’
आपको बता दें, ‘कुली’ तेजी से कमाई के आंकड़े पार करती जा रही है। सिर्फ 2 दिन के अंदर ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। वहीं, पांचवे दिन तक फिल्म ने 206 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इतना बड़ा कलेक्शन तो ‘कुली’ ने तब कर लिया है, जब उसी दिन थिएटर में ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ भी रिलीज हुई थी। ‘वॉर 2’ कमाई के मामले में ‘कुली’ से पीछे नजर आ रही है।