Coolie Day 5 Box Office Collection: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने रिलीज से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए राखी है। फिल्म को 100 करोड़ के आंकड़े को तय करने में सिर्फ दो दिन लगे। अब फिल्म के पांचवे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आने लगे हैं। Sacnilk.com के मुताबिक, फिलहाल फिल्म ने पांचवे दिन पर करीब 6.48 करोड़ रुपए अपने नाम किए हैं। ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं। हालांकि फिल्म अब 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक की कितनी कमाई की है ? साथ ही किन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड?
‘कुली’ ने अब की कितनी कमाई
रजनीकांत की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘कुली’ ने पहले दिन 65 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन 54.75 करोड़ रुपए कमाए। तीसरे दिन 39.5 करोड़ रुपए कमाए। चौथे दिन 35.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अब पांचवे दिन के अब तक के कलेक्शन के आंकड़े 6.48 करोड़ रुपए हैं। पांचवे दिन के ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं है। अगर इन पांचो दिनों की कमाई के आंकड़ों को जोड़ा जाए तो फिल्म अब तक 200.98 करोड़ रुपए कमा चुकी है। फिल्म के बढ़ते आंकड़े ये साफ इशारा करते हैं कि फिल्म आगे और भी ज्यादा कमाई करेगी।
ये भी पढ़ें:- Coolie Box Office Collection Day 4: चौथे दिन Coolie ने की इतनी कमाई, 200 करोड़ से कुछ ही कदम दूर
किन फिल्मों को पीछे छोड़ा :
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने 5 दिनों में ही 200 करोड़ क्लब में अपना नाम शामिल करवा कर इन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। लिस्ट में पहला नाम अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा ‘ का है। जहां ‘कुली’ ने रिलीज के 5वें दिन ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली, वहीं ‘सैयारा’ ने अपनी रिलीज के 9 दिन बाद इस क्लब में एंट्री ली थी। इसके बाद विक्की कौशल की ‘छावा’ भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म ‘छावा’ को रिलीज के 7वें दिन इस क्लब में एंट्री मिली थी।
ये भी पढ़ें:- अपूर्वा मुखीजा को लेकर फिर हुआ विवाद, Ex ने लगाया धोखाधड़ी और धमकाने का आरोप