Coolie Box Office Worldwide Collection Day 4: सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है। सिर्फ 2 दिन में 100 करोड़ ये ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म ने कई हिट मूवीज के रिकॉर्ड तोड़ें हैं। पिछले 4 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ की धुआंधार कमाई लगातार जारी है। फिल्म ने सिर्फ भारत में 194 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने कमाल की कमाई की और कई हिट फिल्मों को पीछे छोड़कर आगे निकल गई। चलिए जानते हैं कि ‘कुली’ ने अब तक कुल कितना वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है और किन 4 फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा है।?
‘कुली’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रजनीकांत की ‘कुली’ ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 194.25 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं, फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 320 करोड़ रुपये है। फिल्म के बिजनेस का ये ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वर्ल्डवाइड लेवल पर इस शानदार कमाई के साथ ‘कुली’ ने 4 हिट फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक किया है। इसमें ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ समेत ‘महावतार नरसिम्हा’, पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लू’, और विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ शामिल है।

‘कुली’ ने इन 4 फिल्मों को पछाड़ा।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘कुली’ ने जिन 4 फिल्मों को पछाड़ा है, अगर उन फिल्मों की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े देखें तो उनके मुकाबले ‘कुली’ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जहां ‘कुली’ ने 4 दिनों में 320 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं ‘वॉर 2’ ने 215 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके अलावा, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 257 करोड़, ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने 116.81 करोड़ रुपये और ‘किंगडम’ ने 82 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
यह भी पढ़ें: Coolie Box Office Collection Day 4: चौथे दिन Coolie ने की इतनी कमाई, 200 करोड़ से कुछ ही कदम दूर
अभी इनसे पीछे है ‘कुली’
लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी हैं कि जिनसे रजनीकांत की ‘कुली’ अभी भी पीछे है। इस फिल्म में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘पठान’, प्रभास की ‘सलार’, और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ शामिल हैं। फिल्म कुली में रजनीकांत के अलावा आमिर खान, अक्किनेनी नागार्जुन, श्रुति हासन, पूजा हेगड़े, सत्यराज और उपेन्द्र राव भी अहम किरदार में हैं।