Coolie Box Office Collection Day 4: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि टिकट खिड़की पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। आज फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं और फिल्म की कमाई लगातार जारी है। फिल्म के चौथे दिन की कमाई की रिपोर्ट सामने आ गई है। चौथे दिन फिल्म की कमाई बीते 3 दिनों के मुकाबले काफी कम हुई। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
200 करोड़ से कुछ कदम दूर है ‘कुली’
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, थलाइवा की फिल्म ‘कुली’ ने चौथे दिन 35 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही ‘कुली’ ने 4 दिन में 194.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब फिल्म 5वें दिन की कमाई के बाद बिना किसी शक के 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं, अगर फिल्म के ऑक्यूपेंसी की बात करें तो, चौथे दिन इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 63.75% थी, जिसमें सुबह के शो में 45.47%, दोपहर के शो में 69.97%, शाम के शो में 76.73%, और रात के शो में 62.81% रही। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड में काफी अच्छा खासा कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़ें: War 2 Box Office Collection Day 4: चौथे दिन गिरी War 2 की कमाई, जानें 200 करोड़ से कितनी दूर
बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ का सफर
वहीं, अगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘कुली’ का सफर देखें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 65 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई करते हुए ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 54.75 करोड़ का कलेक्शन कर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, तीसरे दिन मूवी ने 39.5 करोड़ की कमाई की है। ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 35 करोड़ कमाई की। रजनीकांत की ‘कुली’ ने अपनी इस शानदार कमाई के साथ कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत के अलावा अक्किनेनी नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन, उपेन्द्र राव, पूजा हेगड़े, सत्यराज और रेबा मोनिका जॉन भी लीड रोल में हैं।