TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

साउथ डायरेक्टर ने होटल में बुलाया और..Kapil के शो की कॉमेडियन ने बताया कैसे किया हैंडल?

Upasana Singh Faced Casting Couch: कपिल शर्मा के शो की कॉमेडियन कास्टिंग काउच का दर्द झेल चुकी हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Upasana Singh Faced Casting Couch: 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो में 'बुआ' बनकर छा चुकीं उपासना सिंह ने शॉकिंग खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो भी फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। उपासना बॉलीवुड में भी कई मूवीज में काम कर चुकी हैं। जुड़वा से वो काफी फेमस हुई थीं। वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि 17 साल की उम्र में उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। आइए आपको भी बताते हैं आखिर उस सिचुएशन को एक्ट्रेस ने कैसे हैंडल किया था?

17 साल की उम्र में हुई थी घटना

उपासना सिंह इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी हैं। कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ने उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लगा दिए थे। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक साउथ डायरेक्टर पर संगीन आरोप लगाते हुए कास्टिंग काउच की कहानी बताई है। सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, 'जब मैं 17 साल की थी तब एक साउथ डायरेक्टर ने मुझे मीटिंग के बहाने होटल में बुलाया। जिससे काफी अनकंफर्टेबल सिचुएशन पैदा हो गई थी।' यह भी पढ़ें: Paatal Lok 2 का टीजर रिलीज, ‘हाथीराम चौधरी’ ने सुनाई कीड़े की कहानी

डायरेक्टर को सुनाई थीं गालियां

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उस साउथ डायरेक्टर ने मुझे अनिल कपूर की फिल्म में साइन किया था। और मैं हमेशा उसके ऑफिस में अपनी मां और बहन के साथ ही जाती थी। एक दिन उसने पूछा कि तुम इन्हें क्यों लाती हो अपने साथ और उसने मुझे होटल में 'सिटिंग' के लिए कहा। मैंने मना कर दिया क्योंकि मेरे पास कार नहीं थी और मैंने उनसे कहा कि आप ऑफिस में ही कहानी सुना देना। इस पर डायरेक्टर ने कहा कि तुम 'सिटिंग' का मतलब समझती हो? फिर मेरा दिमाग सटक गया और अगले दिन मैं उसके ऑफिस पहुंच गई और सबके सामने पंजाबी में उसे 5 मिनट तक गालियां दी।

7 दिनों तक कमरे में रहीं बंद

वहीं एक्ट्रेस ने आगे बताया कि इसके बाद मैं बहुत रोई और मैंने अपने आप को करीब 7 दिनों तक कमरे में बंद कर लिया था। मैं उन दिनों कमरे में रोती रहती थी और सोचती रहती थी कि लोगों को कैसे बताऊंगी कि मुझे मूवी में काम क्यों नहीं मिला। लेकिन उन सात दिनों में मैं बहुत मजबूती के साथ ऊपर उठी। मेरी मां ने उस मुश्किल घड़ी में मेरा साथ दिया। साथ ही मैंने फैसला लिया कि मैं इंडस्ट्री नहीं छोडूंगी।

इन मूवीज में कर चुकीं काम

एक्ट्रेस ने सलमान खान की 'जुड़वा' में लोकप्रिय भूमिका निभाई थी। इसके बाद 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' और 'क्रेजी 4' जैसी मूवीज में काम कर अपनी पहचान बनाई। टीवी पर कपिल शर्मा के शो से वो और भी फेमस हो गई थीं। उनके 'बुआ' के किरदार को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। यह भी पढ़ें: Viral Bhabhi ने अनोखे ढंग से पति को किया टारगेट, ‘मेरे हस्बैंड मुझको प्यार नहीं करते…’

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.