खार पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को समन भेजा है। उनके स्टैंड-अप शो में किए गए चुटकुलों पर हुए बवाल के मामले में जांच लगातार जारी है। उन्होंने अपने शो में महाराष्ट्र की राजनीति पर व्यंग्य किया गया था, जिससे एकनाथ शिंदे समर्थकों का गुस्सा भड़क गया था। फिर शिंदे समर्थकों ने शो की शूटिंग लोकेशन पर तोड़फोड़ की थी। कामरा ने पुलिस से कहा है कि वे कानून का पालन करेंगे लेकिन माफी नहीं मांगेंगे। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है?
व्हाट्सएप और घर पर भेजा गया समन
खार पुलिस ने समन कुणाल कामरा के घर पर भेजा, जिसे उनके पिता को हैंडओवर किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने व्हाट्सएप के माध्यम से भी समन भेजा ताकि उन्हें सूचना जल्द से जल्द मिल जाए। बता दें कि समन जारी होने के बावजूद भी कुणाल कामरा फिलहाल मुंबई में मौजूद नहीं हैं। पुलिस उनसे पूछताछ के लिए उनकी मौजूदगी चाहती है।
Kunal Kamra row | Khar Police sent a summons to Kunal Kamra’s house asking him to appear before the investigating officer at 11 am today. Kunal is not in Mumbai right now. MIDC police had registered an FIR against Kunal Kamra for his remarks during a stand-up comedy show, which…
— ANI (@ANI) March 25, 2025
FIR का मामला, खार पुलिस कर रही जांच
MIDC पुलिस ने पहले उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्यात्मक कविता लिखने को लेकर शिकायत के आधार पर कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की थी। बाद में इस केस को खार पुलिस को ट्रांसफर किया गया और अब आगे की जांच वही कर रही है।
यह भी पढ़ें: फेमस एक्टर शिहान हुसैनी का निधन, ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे कराटे मास्टर
क्या है पूरा मामला?
कुणाल कामरा द्वारा “दिल तो पागल है” गाने की पैरोडी से हुई, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे को “गद्दार” कहा। उन्होंने अपने शो में महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल-पुथल पर भी चुटकुले बनाए, जिसमें शिवसेना और एनसीपी के विभाजन का जिक्र किया गया। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके शो पर ही तोड़फोड़ मचा दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन पर महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: 8 साल बाद ‘फिल्लौरी’ पर फिर चर्चा क्यों, जानें क्यों फ्लॉप हुई थी दलजीत-अनुष्का की फिल्म?