Kashmera Shah Accident: कश्मीरा शाह भयंकर एक्सीडेंट का शिकार हुई हैं। एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर खून से लथपथ कपड़े की फोटो शेयर कर अपने फैंस को एक्सीडेंट की जानकारी दी है। कश्मीरा का एक्सीडेंट कैसे और कब हुआ इस बारे में अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है। लेकिन एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लम्बा चौड़ा कैप्शन लिखकर भगवान द्वारा उन्हें बचाने के लिए धन्यवाद दिया है।
कश्मीरा शाह का हुआ एक्सीडेंट
एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का भयानक एक्सीडेंट हो गया है। एक्ट्रेस ने डरावनी फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में कपड़ा एकदम खून से लथपथ है। खून से सने कपड़े को देख हर कोई सदमे में है और उनका हालचाल जानने की कोशिश कर रहे हैं। कश्मीरा शाह के पति कृष्णा अभिषेक ने इस पोस्ट पर कमेंट कर चिंता जताई है। इसके साथ ही इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने भी उनका हाल पूछा है। कश्मीरा का एक्सीडेंट कैसे हुआ ये नहीं पता चला है। इस बारे में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर खून से लथपथ फोटो शेयर कर लम्बा-चौड़ा कैप्शन लिखा है।
View this post on Instagram
कश्मीरा शाह ने शेयर किया एक्सीडेंट की फोटो
कश्मीरा शाह अपने एक्सीडेंट के बारे में जानकारी देते हुए कैप्शन लिखा है। कैप्शन में लिखा, “मुझे बचाने के लिए भगवान का शुक्रिया। बहुत ही भयानक घटना थी। कुछ बड़ा होने वाला था। छोटे में निकल गया। उम्मीद है कि चोट के निशान नहीं रहेंगे। हर दिन एक पल में जियो। लौटने का इंतजार नहीं किया जा सकता। आज मुझे अपनी फैमिली की बहुत याद आ रही है।” कृष्णा अभिषेक के साथ-साथ उन्होंने दोनों बेटों का नाम भी लिखा।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule: ‘पुष्पा 2: द रूल’ का अमिताभ बच्चन से क्या है कनेक्शन?
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं कपल
कश्मीरा शाह इस समय लॉस एंजिल्स में रह रहे हैं। कश्मीरा शाह के दोनों बेटे और कृष्णा अभिषेक मुंबई में हैं। बीते दिनों कश्मीरा और अभिषेक ने एक रील शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थी। कश्मीरा शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं कृष्णा अभिषेक अपनी कॉमेडी से सबको हंसाते रहते हैं। कश्मीरा शाह के पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है। फैंस कश्मीरा के ठीक होने की कामना कर रहे हैं।