Thursday, 5 December, 2024

---विज्ञापन---

Pushpa 2 The Rule: ‘पुष्पा 2: द रूल’ का अमिताभ बच्चन से क्या है कनेक्शन?

Pushpa 2 The Rule: फिल्म पुष्पा 2: द रूल का ट्रेलर रिलीज के बाद 5 दिसंबर को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का कनेक्शन भी है।

Pushpa 2 The Rule
Pushpa 2 The Rule

Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के ट्रेलर को 17 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में लाखों की संख्या के लोगों के साथ लॉन्च किया गया। ट्रेलर लॉन्च के दौरान अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी मौजूद थे। ट्रेलर लॉन्च के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का धांसू ट्रेलर इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इस ट्रेलर में धांसू डायलॉग के साथ एक एक चीज ने फैंस का दिल जीत लिया है। फिल्म के ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर तूफान मच गया है। फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल के अलावा अमिताभ बच्चन का कनेक्शन भी है। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म में महानायक का क्या कनेक्शन है।

‘पुष्पा 2: द रूल’ का अमिताभ बच्चन से कनेक्शन

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेकर्स ने कितनी मेहनत करके इस फिल्म को बनाया है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ को बनाने के लिए मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ को बनाने के लिए मेकर्स ने अमिताभ बच्चन का सहारा भी लिया है। दरअसल ट्रेलर में फहाद फासिल को बिग बी की ब्लॉकबस्टर ‘डॉन’ फिल्म के टाइटल ट्रैक के बैकग्राउंड स्कोर के साथ दिखाया गया है। इस गाने का यूज सिर्फ ट्रेलर में ही नहीं बल्कि फिल्म में भी दिखाया जाएगा। इस ट्रैक को तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तमिल वर्जन में भी रखा गया है। अमिताभ बच्चन के बज को देखते हुए  ‘पुष्पा 2: द रूल’ के मेकर्स की तरफ से ये एक स्मार्ट मूव है।

अल्लू अर्जुन बने सबसे महंगे एक्टर

अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के चर्चा में बने हुए हैं इसी बीच एक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन फिल्म  ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए 300 करोड़ रुपए चार्ज करने वाले इंडिया के सबसे महंगे स्टार बन गए हैं।  ‘पुष्पा 2: द रूल’ में इतनी महंगी फीस चार्ज करने के बाद अल्लू अर्जुन ने थलपति विजय को भी पीछे छोड़ दिया है। थलपति विजय ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘थलपति 69’ के लिए 275 करोड़ रुपए का फीस चार्ज की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

कब रिलीज होगी ‘पुष्पा 2: द रूल’

अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए  करीब 300 करोड़ रुपए लिए हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म की फीस कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस को पार करती है। अल्लू अर्जुन की अपकमिंग ‘पुष्पा 2: द रूल’ में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं। इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट की है। यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

First published on: Nov 18, 2024 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.