इंडियन टेलीविजन के सबसे लंबे चलने वाले शो ‘सीआईडी’ में बड़ा ट्विस्ट आ गया है। इस शो के लीड रोल में नजर आने वाले एसीपी प्रद्युम्न, जिसे अभिनेता शिवाजी साटम निभाते हैं उनकी हाल ही के एपिसोड में विस्फोट में मौत हो गई है। यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा और दुख देखने को मिल रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि क्या सच में अब एसीपी शो में नहीं नजर आएंगे या ये सिर्फ एक सस्पेंस है।
एसीपी की मौत पर फैंस नाराज
साल 1998 से सीआईडी की पहचान बन चुके एसीपी प्रद्युम्न न केवल एक किरदार थे बल्कि करोड़ों दर्शकों के इमोशन्स के साथ जुड़े हैं। हाल ही के एपिसोड में जैसे ही उनकी मौत का संकेत मिला, फैंस ने कमेंट्स में नाराजगी जताना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “आपने सिर्फ एक किरदार नहीं, हमारी यादों को खत्म कर दिया।” दूसरे ने लिखा, “एसीपी प्रद्युम्न की मौत का मतलब है सीआईडी की भी मौत। सोनी टीवी ने एक पूरी विरासत को दफन कर दिया।”
क्या वाकई मर गए हैं एसीपी?
शो में विस्फोट दिखाया गया है लेकिन एसीपी की मौत का सीन साफ तौर पर नहीं दिखाया गया है। इसी वजह से कई फैंस का मानना है कि एसीपी प्रद्युम्न अभी जिंदा हैं और वह किसी बड़े सस्पेंस के साथ वापसी करेंगे। एक फैन ने लिखा, “ये सीआईडी है, यहां कोई भी सस्पेंस के बिना नहीं जाता।”
सोनी टीवी ने भी एसीपी के किरदार को दी श्रद्धांजलि
सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट में एसीपी के किरदार के द एंड वाली फोटो शेयर की है। एसीपी प्रद्युम्न की फोटो पोस्ट कर लिखा – “एक युग का अंत… एसीपी प्रद्युम्न (1998–2025)।” इस पोस्ट के बाद ही यह कंफर्म माना जा रहा है कि शो में उनका किरदार अब खत्म हो चुका है। लेकिन फैंस इसे सच्चाई मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: अप्रैल में एक्शन,थ्रिलर और ड्रामा का सिनेमाघरों में मचेगा धमाल, ये 7 मोस्ट अवेटेड फिल्में बड़े पर्दे पर होंगीं रिलीज
वहीं शिवाजी साटम ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। मेकर्स को पता है आगे क्या करना है। मुझे नहीं बताया गया है कि मेरा ट्रैक पूरी तरह से खत्म हो चुका है या नहीं।”
सीआईडी में शिवाजी साटम का सफर
‘सीआईडी’ शो साल 1998 में शुरू हुआ था। इस शो के अब तक 1600 से ज्यादा एपिसोड्स स्ट्रीम हो चुके हैं। एसीपी प्रद्युम्न, दया और अभिजीत की तिकड़ी ने इसे एक कल्ट शो बना दिया। एसीपी के बिना शो की कल्पना करना फैंस के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है। आने वाले एपिसोड्स में देखना होगा कि क्या सच में एसीपी के किरदार का अंत हो गया है या फिर ये सिर्फ एक ट्विस्ट है।
यह भी पढे़ं: एक हफ्ते की ‘सिकंदर’ की कमाई कर देगी हैरान, वीकेंड पर भी नहीं चला सलमान खान का जादू