Chhoriyan Chali Gaon: जी टीवी का रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ पहले ही दिन से दर्शकों की अटेंशन लूट रहा है। शो का तीसरा एपिसोड भी स्ट्रीम किया जा चुका है, जिसमें सभी हसीनाओं की हालत खराब होते दिखाई दे दी। शहरों में लग्जरी लाइफ जीने वाली ये हसीनाएं गांव में जिस तरह से अपने दिन काट रही हैं, ये देखना वाकई मजेदार है। हालांकि रमीत संधू को गांव की पहली सुबह ही होस्ट रणविजय सिंघा से डांट खानी पड़ गई है। उनकी एक हरकत होस्ट को बिल्कुल पसंद नहीं आई जिसके चलते रणविजय ने रमीत को आखिरी वॉर्निंग तक दे डाली है।
रणविजय ने रमीत को याद दिलाई गलती
छोरियां चली गांव के तीसरे एपिसोड में दिखाया गया कि रणविजय सिंघा सभी छोरियों को गांव की पहली सुबह में गायत्री मंदिर के पास बुलाते हैं। इस दौरान वह सभी से उनके गांव के फर्स्ट डे एक्सपीरियंस के बारे में पूछते हैं। अंजुम फकीह कहती हैं कि उनका एक्सपीरियंस बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। वह रमीत संधू के साथ कंफर्टेबल नहीं हो पा रही हैं। तभी दोनों में तू तू-मैं मैं शुरू हो जाती है। इसके बाद रणविजय रमीत को उनकी एक गलती के बारे में याद दिलाते हैं।
इस वजह से भड़के रणविजय
एपिसोड के दौरान रणविजय सिंघा, रमीत संधू से पूछते हैं कि उन्होंने जब रात में घर में एंट्री की थी तो चप्पलों को बाहर नहीं निकाला था? इस पर रमीत कहती हैं कि उन्हें इस बारे में पता नहीं था। इसलिए घर के सदस्यों के टोकने के बाद उन्होंने अपनी चप्पलें उतार दी थीं। तभी रणविजय कहते हैं कि रमीत ने चप्पलें तो उतार दी थीं लेकिन अपने पैरों में पॉलिथीन पहन ली थी।
यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon: गांव में एंट्री करते ही क्यों छलके Anita Hassanandani के आंसू? इमोशनल है वजह
रमीत को दी लास्ट वॉर्निंग
रमीत आगे कहती हैं कि उनके पैर गंदे नहीं हों घर के अंदर इसलिए उन्होंने पैरों में पॉलिथीन बांध ली थी। इस पर रणविजय उनकी क्लास लगाते हुए कहते हैं कि वह किसी के घर में इस तरह से कर रही हैं, तो उस घर के सदस्यों को कितना बुरा लगेगा कि उनका घर इस लायक नहीं कि वहां नंगे पैर रहा जाए। वह रमीत को वॉर्निंग देते हुए कहते हैं कि इस तरह से नहीं चलेगा। गांव में रहना है, तो ये चीजें नहीं बर्दाश्त की जाएंगी। बता दें कि छोरियां चली गांव हर दिन रात 9.30 बजे जी टीवी पर स्ट्रीम किया जाता है।