Chhoriyan Chali Gaon: टीवी रियलिटी शो छोरियां चली गांव में पहले ही दिन से काफी कुछ दिलचस्प देखने को मिल रहा है। टीवी हसीनाएं जो शहरी जिंदगी को छोड़कर गांव में रह रही हैं, उनकी हालत खराब हो रही है। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें हसीनाओं को मुर्गियों को पकड़ने का टास्क दिया गया है। दिलचस्प बात ये है कि उन्हें पकड़ने के लिए सभी को काफी पापड़ बेलने पड़े। यही नहीं रणविजय ने टास्क में हारने वाली हसीनाओं को मजेदार सजा भी दी है।
मुर्गियां पकड़ने का टास्क
जाहिर है कि पहले दिन हसीनाओं को गाय और भैंस का दूध निकालने की ट्रेनिंग दी जाती है। इस टास्क को अंजुम फकीह ने जीता जिसके बाद उन्हें पावर दी गई कि वह किसी एक हसीना को एलिमिनेट कर सकती हैं। इस दौरान अंजुम ने रमीत संधू को एलिमिनेट कर दिया है। यही नहीं उनके ऊपर गोबर भी डाला। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सभी हसीनाओं को मुर्गियां पकड़ने का टास्क दिया गया है।
छोरियों की हुई हालत खराब
मेकर्स ने छोरियां चली गांव के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि रणविजय सिंघा सभी छोरियों से कहते हैं कि उन्हें आज मुर्गियों को पकड़ना सीखना होगा। इस टास्क को जीतने के लिए सभी छोरियां गांव में जगह-जगह जाकर मुर्गियों को ढूंढती हैं। हालांकि ये टास्क उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि मुर्गियों को पकड़ने के लिए छोरियों को कितनी मेहनत करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon में Rameet Sandhu पर क्यों भड़के रणविजय? दी आखिरी वॉर्निंग
रणविजय ने दी मजेदार सजा
प्रोमो में दिखाया जाता है कि कृष्णा श्रॉफ, डॉली जावेद, रमीत संधू, अंजुम फकीह और सुमुखी सुरेश एक-एक मुर्गी को बड़ी ही मुश्किल से पकड़ने में कामयाब हो जाती हैं। वहीं गांव में मौजूद लोग तालियां बजाते हुए उन्हें फुल मोटिवेट करते हैं। जो छोरियां टास्क पूरा नहीं कर पाती हैं, उन्हें रणविजय सजा देते हुए कहते हैं कि घर लौटने तक उन्हें खुद मुर्गी बनकर रहना होगा। ये देखना दर्शकों के लिए काफी मजेदार होने वाला है।