Chhath 2025 Sharda Sinha Bhojpuri Song: इस महीने के बड़े त्योहारों में से एक दिवाली का त्योहार कई जगह कल मनाया गया. वहीं, कई जगह आज मनाया जा रहा है. इस दिवाली की धूम के बीच पूर्वांचल, यूपी और बिहार के लोग छठ पर्व की तैयारियां कर रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी लाखों की संख्या में लोग छठ का त्योहार मनाएंगे. इनमें से कई लोग ऐसे होंगे, जो पहली बार छठ का व्रत उठाएंगे. बात अगर छठ पर्व की हो तो शारदा सिन्हा के गानों को कैसे भूल सकते हैं? इस समय शारदा सिन्हा का छठ स्पेशल सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है, जिसे यूट्यूब पर मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं.
शारदा सिन्हा का छठ स्पेशल सॉन्ग
भोजपुरी छठ गीत की स्वर मल्लिका कही जाने वाली शारदा सिन्हा के इस छठ स्पेशल सॉन्ग के बोल ‘पहिले पहिल छठी मैया’ हैं. एक बार फिर से शारदा सिन्हा का ये छठ गीत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. छठ से पहले लोगों के बीच शारदा सिन्हा को काफी ज्यादा सुना और पसंद किया जा रहा है. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 6.7 करोड़ (67 मिलियन) बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: Thamma Box Office Prediction: पहले दिन 20 करोड़ के पार जाएगी Thamma? टूट सकता Kantara Chapter 1 का रिकॉर्ड
क्या है गाने की वीडियो में?
इस गाने की वीडियो में एक ऐसे परिवार की कहानी दिखाई गई है जिसमें बूढ़ी मां छठ का व्रत करने में असमर्थ है और चाहती हैं कि उनकी बहू उनका ये व्रत उठाए, जिसके लिए उनकी बहू मान जाती है. ये पूरा गाना इस बहू के पहले छठ व्रत और छठ मैया के लिए उसकी भक्ति पर आधारित है. गाने में छठ पूजा और व्रत का महत्व को दिखाया गया है. गाने का वीडियो बहुत ही शानदार है. आप इस गाने को सुनने के बाद शारदा सिन्हा के फैन हो जाएंगे.
8 पहले रिलीज हुआ सॉन्ग
इस छठ स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग को शारदा सिन्हा ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है. इस गाने को 8 महीने पहले Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.