Chhath 2025 Aamrapali Dubey Bhojpuri Song: छठ पर्व एक ऐसा त्योहार है, जिसकी तैयारी में लोग महीनों से रहते हैं. यहीं वो त्योहार है जिसके लिए रेलवे विभाग कई सारी नई ट्रेनें चलाता है. फ्लाइट से लेकर ट्रेन और बस तक में लोगों को छठ पर्व के मौके पर टिकट नहीं मिलती है. जहां लोग छठ पर्व की तैयारियां कर रहे हैं. इस बीच भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकारों की तरफ से छठ मैया के नए-नए गाने रिलीज किए जा रहे हैं. वहीं, नए-नए छठ गानों के बीच भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे का एक पुराना छठ स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है. चलिए आपको इस गाने के बारे में बताते हैं.
गाने को मिले 82 मिलियन व्यूज
आम्रपाली दुबे का जो छठ स्पेशल सॉन्ग वायरल हो रहा है, उसके बोल ‘घरे घरे होता छठी माई के बरतिया’ है. छठ पर्व से पहले आम्रपाली दुबे के इस गाने को बहुत सुना जा रहा हैं. लोग छठ स्पेशल सॉन्ग ‘घरे घरे होता छठी माई के बरतिया’ को बार-बार सुनना पसंद कर रहे हैं. आम्रपाली दुबे के इस छठ गीत की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस गाने को अब तक 8.2 करोड़ (82 मिलियन व्यूज) बार देखा जा चुका हैं.
यह भी पढ़ें: क्या है शाहरुख खान के Secret Reel का माजरा? आर्यन खान की सीरीज से है कनेक्शन
लोगों को पसंद आ रहा आम्रपाली दुबे का गाना
‘घरे घरे होता छठी माई के बरतिया’ गाने की वीडियो में आम्रपाली दुबे बाकी महिलाओं के साथ मिलकर छठ पर्व और व्रत की तैयारी करती दिखाई दे रही हैं. वहीं, आम्रपाली दुबे के पुरुष साथी छठ का कोसा भरते और उसे घाट पर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, घाट पर सभी महिलाएं छठ मैया से अराधना करती दिखाई दे रही है.
कल्पना ने दी गाने को आवाज
आम्रपाली दुबे का छठ स्पेशल सॉन्ग भोजपुरी फिल्म ‘लागल रहा बतासा’ का गाना है, जिसे फेमस भोजपुरी सिंगर कल्पना ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है. वहीं, गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव और आजाद सिंह ने लिखे हैं. इस गाने को 6 साल पहले 2019 में PBR MUSIC के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.