Chhaava Trailer Review: विक्की कौशल की आगामी फिल्म ‘छावा’ का मचअवेडेट ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इतिहास के पन्नों से एक वीर की कहानी बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाली है, जिसके ट्रेलर ने ही लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज की ये यशगाथा है और इस ट्रेलर ने हर किसी को हैरान कर दिया है, क्योंकि यह सच में यह कहानी किसी शेर की दहाड़ से कम नहीं लग रही है। चलिए विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ के ट्रेलर कैसे है, इसके लिए E24 का रिव्यू पढ़ें-
‘छावा’ का ट्रेलर कैसा है? (Chhaava Trailer Review)
2025 की पहली हिस्टॉरिकल फिल्म की ‘छावा’ के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। ट्रेलर ने माहौल सेट कर दिया है कि साल 2025 में एक फिल्म ऐसी आने वाली है, जो पुष्पा 2 को पीछे छोड़ देगी। विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में खुद को ढाल लिया है और वो इस रोल में खूब जच रहे हैं। छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान को फिल्म के ट्रेलर में ही जिस तरह से दिखाया गया है, वो शानदार है। रश्मिका मंदाना भी महारानी येसूबाई के किरदार में अच्छी लग रही हैं और श्रीवल्ली से इस बार उनका रोल काफी अलग है।
दमदार है फिल्म के डायलॉग्स
विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में शानदार एक्टिंग की है और उनकी दमदार आवाज में एक-एक डायलॉग में जान फूंक दी है। मुगल साम्राज्य के बादशाह औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना का गेटअप तो बेहतरीन है कि इसके साथ ही उन्होंने विलेन के रोल में कमाल की एक्टिंग का भी नमूना दिखा दिया है। फिल्म के हर किरदार पर डायरेक्टर ने काम किया है और इसके साथ ही युद्ध के भव्य दृश्य और सेट डिजाइन भी गजब का है।
कब रिलीज होगी फिल्म
विक्की कौशल का लुक इतना कमाल का है कि उन्होंने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत की याद ताजा कर दी है। सिनेमाघरों में 14 फरवरी 2025 को रिलीज के लिए ‘छावा’ पूरी तरह से तैयार है। ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद विक्की कौशल की ‘छावा’ में उनकी एक्टिंग का अलग लेवल देखने को मिलने वाला है, जिसकी रिलीज के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें: Sky Force Review: देशभक्ति के जज़्बे से लबरेज है अक्षय-वीर की ‘स्काई फोर्स’, देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू