Chhaava Box Office Collection Day 4: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है। फिल्म को लगातार दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। बता दें कि चार दिनों में इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं 5 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आइए जानते हैं कि अब तक का टोटल कलेक्शन कितना हुआ है।
चार दिनों में कितनी हुई कमाई?
‘छावा’ के शुरुआती चार दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तगड़ा रहा है। पहले दिन फिल्म ने 31 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन, यानी शनिवार को, फिल्म की कमाई में उछाल आया और यह बढ़कर 37 करोड़ रुपये हो गई। रविवार को फिल्म ने अपने कलेक्शन में और इजाफा किया और 48.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। लेकिन चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है और इसने सिर्फ 24 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब‘छावा’ ने चार दिनों में टोटल 140.50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है।
‘छावा’ ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं। बता दें कि इसने पहले मंडे को 5 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इन फिल्मों में ‘भूल भुलैया 3’, ‘सिंघम अगेन’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं।
भूल भुलैया 3 – 18 करोड़ रुपये
सिंघम अगेन – 18 करोड़ रुपये
कल्कि 2898 एडी (हिंदी) – 16.5 करोड़ रुपये
स्काई फोर्स – 7 करोड़ रुपये
मुंज्या – 4 करोड़ रुपये
इन फिल्मों के आंकड़ों को देखते हुए ये साफ है कि‘छावा’ को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है।
यह भी पढे़ं: क्या Khatron Ke Khiladi 15 का हिस्सा बनेंगे Krushal Ahuja? पोस्ट से मिला जवाब
क्या ‘छावा’ जल्द ही 200 करोड़ क्लब में होगी शामिल?
चार दिनों में 140.50 करोड़ रुपये की कमाई के साथ, ‘छावा’ तेजी से 200 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ रही है। अगर फिल्म इसी रफ्तार से कमाई करती रही, तो यह जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। आने वाले वीकेंड पर इसकी कमाई में एक और उछाल आने की उम्मीद है। फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं काफी पॉजिटिव ही देखने को मिली हैं। कई लोगों ने विक्की कौशल की एक्टिंग की काफी तारीफ की है। वहीं, फिल्म के भव्य सेट, कहानी और निर्देशन की भी सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म की चर्चा जोरों पर है।
यह भी पढे़ं: 612 करोड़ कमाई, 2023 में आई, 1 साल से OTT पर काट रही गदर, JioHotstar पर मौजूद ये फिल्म