Chhaava Advance Booking Day 1: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना पहली बार साथ में फिल्म छावा में नजर आने वाले हैं। फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, खासकर विक्की और रश्मिका की जोड़ी को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। फिल्म को रिलीज होने को सिर्फ चार दिन बचे हैं। इसकी एंडवांस बुकिंग के पहले दिन टिकट धड़ल्ले से बिक रही हैं।
एडवांस बुकिंग में दिखा जबरदस्त क्रेज
फिल्म छावा की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। दर्शकों की तरफ से फिल्म को लेकर तगड़ा रिस्पॉन्स देखने को मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले ही दिन 80,345 टिकट्स बिक चुके हैं। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 2.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं, ब्लॉक सीट्स को मिलाकर यह आंकड़ा 3.42 करोड़ रुपये तक पहुंच चुके हैं।
यह भी पढ़ें: India’s Got Latent: ‘इन लोगों पर दर्ज हो FIR…’ – KRK ने मुंबई पुलिस से क्यों की ये मांग? देखें वीडियो
कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म छावा के रिलीज की बात करें तो पूरे भारत में यह करीब 5427 स्क्रीन्स पर देखी जाएगी। इसे हिंदी में चार अलग-अलग वर्जन 2D, IMAX 2D, 4DX और ICE रिलीज किया जाएगा। एडवांस बुकिंग की बात करें तो पहले दिन इन वर्जन्स ने 2D वर्जन – ₹2.21 करोड़, IMAX 2D – ₹5.81 लाख, 4DX वर्जन – ₹1.73 लाख, ICE वर्जन – ₹1.02 लाख रुपए का कलेक्शन किया है।
कैसी हो सकती है फिल्म की ओपनिंग?
फिल्म छावा के बजट की बात करें तो इसे 130 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। जबकि इसका निर्माण दिनेश विजान ने किया है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को IMDB पर 9.2 की रेटिंग मिल चुकी है, हालांकि रिलीज के बाद इसकी रेटिंग बदल सकती है। फिल्म की पहले दिन की ही एडवांस बुकिंग को देखते हुए यह साफ पता चलता है कि इसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam BO Collection Day 3: फिल्म ने एक बार फिर तोड़े रिकॉर्ड्स, तीन दिनों में हुई चौंकाने वाली कमाई