Friday, 10 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

ऐश्वर्या राय का ये एक्टर है रजवाड़े खानदान का वारिस, एक्टिंग के लिए छोड़ी UPSC, आज है गुमनाम, पहचाना क्या?

Bollywood Actor Birthday Special: बॉलीवुड का ये एक्टर रजवाड़े के खानदान से आता हैं, इन्होंने एक्टिंग के लिए UPSC की तैयारी तक छोड़ दी.

Chandrachur Singh Birthday Special
एक्टिंग के लिए छोड़ दी UPSC

Bollywood Actor Birthday Special: बॉलीवुड में हर साल हजारों लोग एक्टर बनने और फिल्मों में अपना करियर बनाने आते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही लोग अपने करियर के मुकाम तक पहुंच पाते हैं. वहीं कुछ एक्टर्स ऐसे होते हैं, जिन्हें फिल्मों में सफलता तो मिलती है लेकिन वह ज्यादा समय तक टिकती नहीं है. आज आपको एक ऐसे ही एक्टर की कहानी बताने वाले हैं, जो एक रजवाड़े के खानदान से आते हैं, उन्होंने एक्टिंग के लिए UPSC की तैयारी तक छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में कई फिल्में दी, लेकिन आज वह एक गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं. हम बात कर रहे हैं एक्टर चंद्रचूर्ण सिंह की.

रजवाड़े खानदान का वारिस

एक्टर चंद्रचूर्ण सिंह का जन्म 11 अक्टूबर 1968 को हुआ था. उनके पिता उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक कस्बे खैर के पूर्व विधायक बलदेव सिंह हैं, जो ओडिशा के पटना रियासत के रजवाड़े खानदान की कृष्णा कुमारी देवी के बेटे थे. चंद्रचूर्ण ने अपनी स्कूल की पढ़ाई देहरादून के बोर्डिंग स्कूल द दून स्कूल में की थी. वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से डिग्री ली. चंद्रचूर्ण सिंह को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था.

यह भी पढ़ें: ‘किसी की मंजूरी नहीं मांगी…’, कृष पाठक संग इंटरफेथ मैरिज पर सारा खान का ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब

छोड़ दी UPSC की तैयारी

कॉलेज के बाद चंद्रचूर्ण सिंह IAS बनने के लिए UPSC की तैयारी की. इस दौरान उन्होंने स्कूल में बच्चों को इतिहास भी पढ़ाया. एक्टर बनने के लिए चंद्रचूर्ण सिंह ने UPSC की तैयारी बीच में ही छोड़ दी. फिल्मी की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई.

चंद्रचूड़ सिंह का फिल्मों में डेब्यू

चंद्रचूड़ सिंह ने 1996 में आई फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद उन्होंने ‘माचिस’, ‘जोश’, ‘क्या कहना’, ‘दाग: द फायर’, ‘आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया’, ‘जिला गाजियाबाद’, और ‘द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’ जैसी हिट फिल्में दी हैं.

यह भी पढ़ें: ‘किसी की मंजूरी नहीं मांगी…’, कृष पाठक संग इंटरफेथ मैरिज पर सारा खान का ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब

हादसे ने बर्बाद कर दिया करियर

चंद्रचूड़ सिंह अपने करियर की पीक पर थे तभी उनके साथ एक हादसा हो गया जिसने उन्हें और उनके करियर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह गोवा में वॉटर स्कीइंग कर रहे थे तभी उनकी पकड़ छूट गई और स्पीडबोट तेजी से आगे बढ़ गई. इस हादसे में उनका दाहिना हाथ टूट गया. इसकी वजह से वह खुद को फिट नहीं रख पाए और लंबे समय तक फिजियोथेरेपी लेनी पड़ी.

First published on: Oct 10, 2025 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.