बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी सेलिना जेटली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस अपने पति पीटर से तलाक ले रही हैं. इसकी मुख्य वजह घरेलू हिंसा है. उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है और एक्ट्रेस तलाक की अर्जी देने बाद भारत वापस आ गई हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है. साथ ही उन्होंने शादी में आने वाली मुश्किलों और तलाक की वजहों पर भी बात की है.
सोशल मीडिया और असल लाइफ के अंतर पर बोलीं सेलिना
दरअसल, हाल ही में सेलिना ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान अपने तलाक को लेकर बात की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह सोशल मीडिया पर हमेशा अच्छी तस्वीरें और बच्चों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो डालती रहती हैं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, ” जो सोशल मीडिया पर दिखता है वो सिर्फ असल जिंदगी का एक टुकड़ा होता है. मैं कई सालों से इस खराब शादी से लड़ रही थी. बाहर की दुनिया में इसके बारे में पता लगने से कई साल पहले ही. अन्य महिलाओं की तरह मैं भी अपने बच्चों के लिए नॉर्मल रहने की कोशिश कर रही थी, लेकिन असल में ये काफी मुश्किल था.
तलाक और खराब शादी पर सेलिना ने कही ये बात
एक्ट्रेस ने आगे अपनी शादी को लेकर बताया कि, ” मुझे अपने परिवार के साथ में रखने की कोशिश करने पर कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि मुझे पता है मेरे इरादे अच्छे थे. पेरेंट्स को खोने के बाद मैं दूर जाने को लेकर और खुद के लिए बहुत असुरक्षित हो गई थी. मैं बाकी सभी चीजें खोने से डरने लगी थी. फाइनेंस, इंडिपेंडेंस और इन सब में सबसे ऊपर मेरे बच्चे. मुझे उन्हें एक अच्छा और स्टेबल घर देना था. मगर खुद को बचाने के बारे में सोचने से पहले मुझे इन सभी चीजों को बचाना था.
लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं सेलिना
बता दें कि सेलिना जेटली लंबे वक्त से फिल्मों से दूर चल रही हैं. वह आखिरी बार फिल्म विल यू मैरी में नजर आई थी. इस मूवी में उन्होंने छोटा सा रोल किया था और उसके बाद वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हो गई.एक्ट्रेस ने पीटर हाग के साथ 2010 में शादी की थी और दोनों के तीन बच्चे हैं. हालांकि अब एक्ट्रेस ने घरेलू हिंसा के लिए केस दर्ज कराया और उन्होंने तलाक के लिए भी अर्जी दी है.
यह भी पढ़ें- एक नाम, 9 फिल्में और सभी फ्लॉप, इस मनहूस टाइटल से डूबा कई एक्टर्स का करियर!