Celina Jaitly: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक अभिनेत्री को लेकर बातें सुनने को मिल जाती हैं. एक तरफ सेलिना अपने भाई को लेकर परेशान हैं, तो दूसरी ओर एक्ट्रेस की पति से साथ भी अनबन चल रही है. इस बीच अब सेलिना ने अपने भाई को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है. आइए जानते हैं कि सेलिना ने क्या कहा?
सेलिना जेटली ने हाल ही में अपने भाई (रिटायर्ड) मेजर विक्रांत कुमार को लेकर मीडिया से बात की. इस दौरान अभिनेत्री ने कहा कि मेरे मन में तरह-तरह की चीजें आ रही थीं, लेकिन लंबे समय के बाद मुझे 100 प्रतिशत भरोसा है कि मैं अपने भाई से बात कर पाऊंगी, शायद मिल भी सकती हूं. सेलिना ने कहा कि जल्द ही एम्बेसडर से भी मुलाकात हो सकती है.
VIDEO | Delhi: Speaking about her brother Major (retired) Vikrant Jaitly, who has been detained in the United Arab Emirates, actress Celina Jaitly says, "I am 100 per cent confident that finally after this very long and dreaded wait, with all sorts of thoughts crossing my mind, I… pic.twitter.com/aMSLPXCFSc
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2025
इसके आगे सेलिना ने कहा कि मैं इस मीटिंग का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. हम चीजों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे और हम मिलकर पूरे मामले को जानने की कोशिश करेंगे. इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है और मुझे लगता है कि विदेश मंत्रालय इसके बारे में बेहतर बताएगा.
यूएई की जेल में बंद हैं मेजर विक्रांत कुमार
गौरतलब है कि सेलिना जेटली का भाई (रिटायर्ड) मेजर विक्रांत कुमार यूएई की जेल में बंद है. सेलिना अपने भाई को वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. अभिनेत्री ने सरकार से भी इसके लिए अपील की है. पीटीआई की मानें, तो साल 2016 से सेलिना के भाई यूएई में रह रहे थे. साल 2024 में सितंबर के महीने में सेलिना के भाई को हिरासत में लिया गया था.
सेलिना ने कभी ये नहीं बताया कि उनके भाई पर क्या आरोप है? लेकिन वो अपने भाई को वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं. इसके अलावा यूएई के अधिकारियों ने भी इस पर कोई जानकारी नहीं दी है.