Celina Jaitley: बॉलीवुड इंडस्ट्री से सालों से गायब एक्ट्रेस सेलिना जेटली एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस अपने फौजी भाई के लिए पिछले 14 महीने से कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं, जो यूएई पुलिस की हिरासत में है. इस मामले में सेलिना ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. बीते दिन कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई की और उन्हें एक बड़ी राहत दी. चलिए आपको बताते हैं कि इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?
UAE की जेल में एक्ट्रेस का भाई बंद
एक्ट्रेस सेलिना जेटली के भाई और रिटायर्ड भारतीय सेना के मेजर विक्रांत कुमार जेटली को सितंबर 2024 में यूएई पुलिस ने नेशनल सिक्योरिटी के चलते हिरासत में लिया था. अपने भाई को यूएई पुलिस की हिरासत से छुड़ाने और भारत वापस लाने के लिए एक्ट्रेस ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. बीते दिन कोर्ट ने सेलिना की याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने इस मामले में विदेश मंत्रालय को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ सेलिना के परिवार और यूएई की अथॉरिटी के बीच आपसी को-ऑर्डिनेशन कायम करने के लिए एक नोडल ऑफिसर नियुक्त करने का आदेश भी दिया.
सेलिना जेटली का पोस्ट वायरल
इस बीच सेलिना जेटली का एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने भाई के लिए लड़ी जा रही कानूनी लड़ाई के बारे में बताया है. इस पोस्ट में सेलिना ने अपने भाई विक्रम के साथ तस्वीर शेयर की और एक इमोशनल कैप्शन लिखा, जिसमें सेलिना ने लिखा, ’14 महीनों की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार दिल्ली हाई कोर्ट से उम्मीद की किरण दिखाई दी है. सुनवाई करते हुए जस्टिस सचिन दत्ता ने सरकार को नोटिस जारी किया है. साथ ही एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जो मेरे भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली के मामले में हमारी मदद करेगा.’
यह भी पढ़ें: Pankaj Tripathi की मां हेमवती का निधन, एक्टर ने निभाया बेटे होने का फर्ज
9 महीनों से जबरन नजरबंद
सेलिना ने अपनी पोस्ट में आगे बताया कि ‘उनका भाई पिछले 9 महीनों से जबरन नजरबंद है. उन्होंने अपने देश के लिए जवानी और सेवा को समर्पित किया है.’ इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वो देश के रक्षकों की रक्षा करें.