‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। शो का फिनाले जल्द ही होने जा रहा है। वहीं हम शो की शुरुआत से ही देख रहे हैं कि शो के दो कंटेस्टेंट्स में आपस में बिल्कुल भी बन नहीं रही है। वो कोई और नहीं बल्कि निक्की तंबोली और गौरव खन्ना हैं। अब हाल ही के एपिसोड में एक चौंकाने वाली चीज देखने को मिली। जहां निक्की और गौरव एक ही टीम में कुकिंग करते नजर आएंगे। वहीं इस फैसले के पीछे भी निक्की का ही हाथ है। इससे ऑडियंस के साथ-साथ शो के जजेस भी शॉक्ड हो गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2025 में दिलजीत दोसांझ ने मारी बाजी, ‘पोचर’ का भी दबदबा; जानें विनर्स की पूरी लिस्ट
गौरव-निक्की की लड़ाई में ट्विस्ट
शो में अक्सर निक्की तंबोली और गौरव खन्ना के बीच बहसबाजी ही देखने को मिली है। वहीं निक्की ने यहां तक कह दिया था कि वो पनौती हैं जिस भी टीम में जाते हैं वो हार जाती है। साथ ही हाल ही के एक एपिसोड में निक्की और गौरव के बीच एक और लड़ाई देखने को मिली थी, जिसमें निक्की ने गौरव को इनसिक्योर तक कह दिया था।
दोस्त को छोड़ गौरव को चुना
वहीं बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को दो टीम में बांट दिया गया। एक टीम का कैप्टन फैसल शेख को बनाया गया तो वहीं दूसरी टीम का कैप्टन निक्की तंबोली को बनाया गया। अब जब टीम चुनने की बात आई तो निक्की ने अपनी टीम में सबसे पहले गौरव खन्ना को चुना। इससे हर कोई हैरान रह गया। यहां तक की गौरव भी हैरान थे कि ये कैसे हुआ? सबको लगा था कि निक्की तेजस्वी प्रकाश को चुनेंगी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वहीं निक्की ने गौरव के खाने की भी तारीफ की। साथ ही कहा कि इस बार मुझे भरोसा है कि गौरव हमारी टीम जीता देंगे।
निक्की-तेजस्वी के रिश्ते में दरार?
वहीं फैजल ने अपने दोस्त राजीव अदातिया को चुना। वहीं इसके बाद जब फिर से निक्की की बारी आई तो उनका एक और नाम शॉकिंग था। उन्होंने इस बार अर्चना गौतम को चुना। इस पर तेजस्वी प्रकाश भी काफी नाराज हो गईं, क्योंकि निक्की और तेजस्वी शो में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती नजर आ चुकी हैं और निक्की ने तेजस्वी की जगह अर्चना को चुन लिया जिससे दोनों के बीच बहस भी देखने को मिली। तेजस्वी ने कहा कि अगर अब ये मुझे चुनती है तो मैं इसकी टीम में नहीं जाऊंगी। इस पर निक्की भी बोलती दिखीं कि मैं तुम्हें चुनना भी नहीं चाहती। शो में जहां एक तरफ गौरव और निक्की के बीच दरार खत्म होती दिख रही है तो दूसरी तरफ तेजस्वी और निक्की के बीच जंग छिड़ती दिख रही है।
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ से पहले सलमान की 3 नई फिल्मों पर अपडेट, जानें क्यों नहीं कर रहे कॉमेडी फिल्में?