Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

‘सारा काम बिगाड़ दिया…’, Celebrity MasterChef में गौरव खन्ना पर क्यों भड़कीं निक्की तंबोली?

Nikki Tamboli and Gaurav Khanna in Celebrity MasterChef: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में निक्की तंबोली और गौरव खन्ना के बीच एक और बार लड़ाई देखने को मिली। आइए आपको भी बताते हैं आखिर दोनों में किस बात पर लड़ाई देखने को मिली?

Nikki Tamboli and Gaurav Khanna in Celebrity MasterChef: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में टीवी की जाने-माने स्टार्स अपनी कुकिंग स्किल्स से जज फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं। इसे ऑडियंस का भी खूब प्यार मिल रहा है। हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया, जिसमें निक्की तंबोली और गौरव खन्ना के बीच लड़ाई देखने को मिली। प्रोमो में निक्की गौरव पर चिल्लाती नजर आ रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर दोनों में किस बात पर लड़ाई हुई? यह भी पढ़ें: क्या Bhumi Pednekar ने Harsh Gujral को स्टेज से उतारा? Arjun Kapoor ने बताई पूरी सच्चाई

शो में एक और नया चैलेंज

शो में अक्सर निक्की और गौरव के बीच अनबन देखने को मिलती रहती है। दोनों एक बार फिर आपस में भिड़ते दिखाई दिए। शो में फिलहाल फेस्टिवल स्पेशल दिखाई देने को मिल रहा है। हाल ही में कंटेस्टेंट्स ने अपने पार्टनर संग ब्लाइंड फोल्ड चैलेंज किया। वहीं अब जजों ने कंटेस्टेंट्स को एक और चैलेंज दिया।

निक्की ने गौरव पर लगाए आरोप

कंटेस्टेंट्स इस चुनौती में थिएटर में जाकर कुकिंग करते नजर आएंगे। इस दौरान कंटेस्टेंट्स को दो टीम में बांटा गया। एक टीम को जहां मैक्सिकन फूड बनाने के लिए बोला गया, तो वहीं दूसरी टीम को कोरियाई फूड बनाने के लिए कहा गया। इस दौरान निक्की और गौरव एक टीम में कुकिंग करते नजर आए और इस दौरान निक्की गौरव पर बुरी तरह भड़क गई। प्रोमो में देखने को मिला निक्की गौरव पर उनकी डिश खराब करने का आरोप लगाती हैं। निक्की गुस्से में चिल्लाते हुए कहती हैं, 'तुमने मेरा सारा काम बिगाड़ दिया।'

ज्यादा पैसा कमाने वाली टीम होगी विनर

प्रोमो में देखने को मिला इस चैलेंज में दोनों टीम को अपना ज्यादा से ज्यादा खाना बेचना है और पैसे कमाने हैं। जो टीम ज्यादा पैसे कलेक्ट करेगी वो विजेता होगी और जो इस चैलेंज में हारती है वो टीम ब्लैक एप्रेन में शामिल हो जाएगी। यह भी पढ़ें: क्या सच में Celebrity MasterChef छोड़ रहीं Dipika Kakar? असली वजह आई सामने, करीबी ने किया रिवील

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.