सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में टीवी की जानी-मानी हस्तियां जजेस को अपनी कुकिंग स्किल्स से इंप्रेस कर रही हैं। वहीं शो अपनी अंतिम चरण के करीब आ पहुंचा है। शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम भी रिवील हो चुके हैं। लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच एक पॉट चैलेंज देखा गया। जिसमें तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को पीछे छोड़ दूसरे कंटेस्टेंट ने ‘बेस्ट डिश ऑफ द डे’ का खिताब अपने नाम करा लिया। वहीं उनकी डिश ने जजेस को भी इंप्रेस कर दिया। आइए आपको भी बताते हैं किस कंटेस्टेंट ने ये टाइटल अपने नाम किया?
यह भी पढ़ें: जॉन अब्राहम ने बताया ऋतिक रोशन के टैलेंट का राज, स्कूल के दिनों को याद कर किया खुलासा
कुकिंग स्किल्स से जजेस इंप्रेस
हम जिस कंटेस्टेंट की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मिस्टर फैसू यानी फैसल शेख हैं। फैसल ने अपनी प्लेटिंग स्किल से सभी को इंप्रेस कर दिया। यहां तक की शेफ रणवीर बरार, विकास खन्ना और गेस्ट शेफ कुणाल कपूर ने भी उनकी जमकर तारीफ की। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट फैसल ने अपनी स्किल्स से सबको हैरान कर दिया और ‘बेस्ट डिश ऑफ द डे’ का टाइटल अपने नाम कर लिया।
कुणाल कपूर ने की तारीफ
शेफ कुणाल कपूर ने फैसल की प्लेटिंग देख उनसे पूछा कि क्या आपने किसी प्रेजेंटेशन का कोर्स किया है? इस पर फैसल ने जवाब दिया कि नहीं मैंने कोई कोर्स नहीं किया है। मेरे पिता एक आर्टिस्ट थे। वो नाइटी बनाते थे और दिन में 450 नाइटी सिलते थे। वो इतने बड़े कलाकार थे कि लोग उनसे कॉल करके अपने कपड़े सिलवाते थे। मुझे लगता है ये हुनुर मुझे उन्हीं से मिला है।
क्या बोले रणवीर बरार?
फैसल की डिश ने उन्हें एलिमिनेशन से भी सेफ कर दिया। शेफ रणवीर बरार ने भी उनकी स्किल्स की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘हमने तुम्हें पहले ही बताया था कि इस शो में आपके पैरामीटर अलग और कठिन होंगे। लेकिन तुम उन पर खरे उतरे। मैं सोच रहे था कि एक रियलिटी शोज करने वाला और रील्स बनाने वाला लड़का कुकिंग कैसे कर पाएगा। लेकिन आपने मुझे गलत साबित कर दिया। जब आप आए थे तब मुझे लगा था कि आप हिट और मिस हैं, लेकिन आज आप हिट हैं।’
इन दोनों के बीच होगा एलिमिनेशन टास्क
वहीं अब फैसल ‘बेस्ट डिश ऑफ द डे’ का टाइटल जीतकर एलिमिनेशन राउंड से सेफ हो गए हैं और अर्चना गौतम और उषा नाडकर्णी एलिमिनेशन राउंड में पहुंच गए हैं। अगले हफ्ते उन दोनों में से कोई एक एलिमिनेट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: सलमान-शाहरुख और आमिर, तीनों खान को पछाड़ बॉक्स ऑफिस क्वीन बनी ये हसीना; बनाया नया रिकॉर्ड