Celebrity MasterChef: सोनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ हर दिन और दिलचस्प होता जा रहा है। इस हफ्ते शो में एक बड़ा ट्विस्ट आया है, जहां ब्लैक एप्रन चैलेंज के तहत 5 सेलिब्रिटीज को एलिमिनेशन का सामना करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि इस बार डबल एलिमिनेशन होगा, यानी 8 में से 2 सेलिब्रिटीज शो से बाहर हो जाएंगे। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से सेलिब्रिटी ब्लैक एप्रन में पहुंचे हैं और किस पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी है।
जोड़ी में करनी थी कुकिंग
लेटेस्ट एपिसोड में सेलिब्रिटीज को हेल्दी फूड बनाने का टास्क दिया गया था, जिसे जोड़ियों में पूरा करना था। इस टास्क में एक पार्टनर को साइकिलिंग करनी थी, जबकि दूसरे को खाना बनाना था। सेलिब्रिटी जोड़ियां इस प्रकार बनीं जिसमें उषा नाडकर्णी के साथ राजीव अदातिया थे, फैसल शेख के साथ दीपिका कक्कड़ थीं, वहीं गौरव खन्ना के साथ कबिता सिंह और निक्की तंबोली के साथ तेजस्वी प्रकाश नजर आईं।
View this post on Instagram
इन जोड़ियों को मिली सेफ्टी
टास्क के दौरान उषा नाडकर्णी और राजीव अदातिया की जोड़ी सबसे पहले सेफ हुई क्योंकि उनकी डिश को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। इसके बाद निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी भी सेफ हो गई।
इन सेलिब्रिटी को मिला ब्लैक एप्रन
टास्क में वीक परफॉर्मेंस के चलते गौरव खन्ना, कबिता सिंह, फैसल शेख और दीपिका कक्कड़ को ब्लैक एप्रन चैलेंज में भेज दिया गया। हालांकि, दीपिका कक्कड़ की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें एपिसोड बीच में ही छोड़ना पड़ा।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: Video: परिवार से बगावत कर बनी सुपरस्टार, स्ट्रगल की कहानी जानकर रह जाएंगे दंग!
ओवरनाइट चैलेंज से बढ़ा टेंशन
एलिमिनेशन से पहले शेफ रोमी गिल शो में आईं और उन्होंने कंटेस्टेंट्स को ओवरनाइट चैलेंज दिया। इस चैलेंज के तहत सेलिब्रिटीज को अपनी डिश की पूरी तैयारी रात में ही करनी थी और अगली सुबह उसे फाइनल टच देना था।
कौन हो सकता है एलिमिनेट?
शो के प्रोमो से साफ है कि दीपिका कक्कड़ शो में लौटकर नहीं आईं। ऐसे में गौरव खन्ना, कबिता सिंह, फैसल शेख और अर्चना गौतम पर डबल एलिमिनेशन की तलवार लटकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन शो में अपनी जगह बनाए रख पाएगा और कौन बाहर होगा।
यह भी पढे़ं: भारत में धूम मचाने वाले टॉप 7 रोमांटिक और इमोशनल पाकिस्तानी ड्रामे